Skip to main content

Posts

जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक सम्पन्

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकारों को जनहित के समाचारों को भी समाचार पत्रों में स्थान देना चाहिए तथा झूठी खबरों एवं अफवाहों का खण्डन अनिवार्य रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों में महत्वपूर्ण और प्रेरणायुक्त समाचारों के प्रकाशन से समाज में एक बेहतर संदेश जाता है। श्री मनीष बंसल ने कहा कि अनावश्यक रूप से किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के एनआईसी पोर्टल पर जिला स्तरीय स्थाई समिति के सदस्यों की सूची अपलोड कराई जाए। उन्होंने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को टोल प्लाजा पर आने जाने की निःशुल्क सुविधा दिलाये जाने की मांग पर नियमानुसार निर्णय लेने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी समय-समय पर तहसील स्तरीय पत्रकारों के साथ समन्वय बैठक करते रहें। बैठक में प्रेस क्लब स्थापित कर...
Recent posts

नगरायुक्त ने खलासी लाइन में किया पिंक शौचालय व ग्वालीरा में आंगनवाड़ी केंद्र का लोकार्पण

सहारनपुर। नगरायुक्त संजय चौहान ने खलासी लाईन में पिंक शौचालय और ग्वालीरा में आंगनवाड़ी केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने नवनिर्मित आंगनवाड़ी भवन और प्राथमिक विद्यालय ग्वालीरा का भी अवलोकन किया और आंगनवाड़ी कार्यक्रम समाज के आखरी पायदान तक पहुंचाने पर जोर दिया। नगरायुक्त संजय चौहान ने आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से खलासी लाइन में पुलिस चौकी के निकट महिलाओं के लिए नवनिर्मित पिंक शौचालय का लोकार्पण किया। इसके बाद आंगनवाड़ी केंद्र ग्वालीरा के नवनिर्मित भवन का भी फीता काटकर लोकार्पण किया। महाप्रबंधक आईटीसी संदीप शर्मा व आईटीसी सीनियर कार्यक्रम अधिकारी पामीश कुमार ने नगरायुक्त का बुके भेंट कर स्वागत किया। पामीश ने नगरायुक्त को आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। नगरायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय में बाल संसद के नन्हें पदाधिकारियों से भी वार्ता की और उनके दायित्व के बारे में जाना। उन्होंने बाल पदाधिकारियों से जाना कि स्कूल की सफाई में उनकी क्या भूमिका रहती है। नगरायुक्त संजय चौहान ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को शिक्षित ही नहीं करती उसे संस्कारवान और योग्...

जनपद में प्रथम चरण 19 अपै्रल को होगा मतदान सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही

सहारनपुर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में समस्त प्रभारी, सहप्रभारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं आदर्श आचार संहिता के पालन के संबंध मंे बैठक आहूत की गयी। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप से वोटर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं। मतदान केंद्र और बीएलओ को भी इसके जरिए खोजा जा सकता है। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। इसमें दर्ज शिकायतों का 100 मिनट में निस्तारण कराया जाएगा। नो योर कैंडिडेट एप से उम्मीदवारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसमें उम्मीदवारों की फोटो व विस्तृत विवरण मिल जाएगा। उन्होने बताया कि 4 एम के तहत मनी, मसल मिसइन्फॉर्मेशन और एमसीसी वॉइलेशन शामिल है। डीईओ ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम के बारे में ब...

ढ़ोली खाल में चला निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान-170 टायर और कार के 6 दरवाजे किये जब्त

सहारनपुर। नगर निगम ने आज ढ़ोली खाल के कबाड़ी बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान सड़क पर रखे गए 170 टायर जब्त किये गए और 17 दुकानदारों से साढे़ आठ हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता जेसीबी व टैªक्टर ट्रालिया लेकर ढ़ोली खाल के कबाड़ी बाजार पहुंचा तो सड़क पर सामान फैलाकर रखने वाले दुकानदारों में भगदड़ मच गयी। आनन फानन में अनेक दुकानदारों ने अपना सामान उठाकर दुकानों में रख लिया। अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में निगम अधिकारियों ने सड़क पर फैलाकर रखा सामान जब्त कर लिया। सुधीर शर्मा ने बताया कि निगम द्वारा 170 टायर, तीन बैंच तथा कारों के 6 छोटे दरवाजे आदि सामान जब्त कर ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर नगर निगम लाया गया है। इसके अलावा 17 अतिक्रमणकारी दुकानदारों से साढे़े आठ हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया है। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी ले.कर्नल गुरुंग व निगम के अनेक अधिकारी और प्रवर्तन दल के जवान शामिल रहे। ---- फोटो- खलासी लाइन में पशु डेरी स्वामी का चालान करते निगम अधिकारी नाली में गोबर बहाने वाली...

वार्ड 12 खलासी लाइन उत्तरी में मिशन शक्ति फेज-4 के तहत हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम

सहारनपुर। नगर निगम ने मिशन शक्ति फेज-4 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण के लिए आज सभी 70 वार्डो में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन कर बेटियों के जन्म पर खुशियां मनाने की शपथ दिलायी गयी। सभी कार्यक्रमों में महिला सशक्तिकरण के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलायी जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी गयी। मिशन शक्ति के विशेष अभियान के तहत वार्ड 12 खलासी लाइन उत्तरी में महिला पार्षद सीमा कात्यायनि के सहयोग से नगर निगम द्वारा सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम के नेतृत्व में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में वार्ड की महिलाओं को ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की जानकारी देते हुए शपथ दिलायी गयी कि ‘हम बेटियो के जन्म पर खुशी मनायेंगे तथा बेटियों की शिक्षा, सशक्तिकरण एवं स्वावलम्बन के लिए तन,मन, धन से समर्पित होकर स्वस्थ एवं सुरक्षित समाज के निर्माण में अपना पूर्ण योगदान देंगे।’’ पार्षद सीमा कात्यायिनी ने सभी महिलाओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया। यह शपथ सभी 70 वार्डो में महिला कर्मचारियों एवं क्षेत्र की महिलाओं को दिलायी गयी। सहायक नगरायुक्त/नगर स्वास्थय अधिकारी अशोक प्रिय गौतम ने वार्ड 12 में शपथ के अलावा ...

सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 76 शिकायतों में से 04 मौके पर ही निस्तारित

सहारनपुर-सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील बेहट में राजस्व विभाग की 76 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 04 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में ऑनलाईन शिकायतों एवं आवेदनों से संबंधित विभाग अपनी एक-एक स्टॉल लगाना सुनिश्चित करें जिससे मौके पर ही शिकायत का निस्तारण हो सके। उन्होने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए तत्परता से कार्यवाही की जाए। 15 दिन बाद थानावार समीक्षा की जाएगी। जिस थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अवैध खनन को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही नहीं की जाएगी उस थाने के पुलिस अधिकारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए। जन सामान्य की शिकायतों का निस्तारण यथाशीघ्र करना माननीय मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ...

प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत परियोजनाओं में अनियमित्ता पाए जाने पर होगी एफआईआर

सहारनपुर-जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्माणाधीन 09 परियोजनाओं को पूर्ण कराये जाने के संबंध में बैठक आहूत की गयी। डॉ0 दिनेश चन्द्र द्वारा कार्यदायी संस्थाओं को कडे निर्देश दिये गये कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को जनपयोगी बनाते हुए पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिए कि इन परियेाजनाओं की जांच टीम गठित कर करायी जाए। अनियमित्ता पाये जाने पर संबंधित कार्यदायी संस्था पर एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि समस्त परियोजनाओं में प्रथम एवं द्वितीय किश्त प्राप्त है तथा 09 परियोजनाओं में 03 परियोजनाएं पेयजल योजना उग्राहू, राजकीय इण्टर कॉलेज चन्दौली, राजकीय इण्टर कॉलेज कुतुबपुर का कार्य शतप्रतिशत कर दिया गया है। केवल हस्तगत की कार्यवाही बाकी है। पेयजल योजना नियामतपुर, हरौरा का कार्य सितम्बर तक पूर्ण कर लिया जाएगा तथा राजकीय इण्टर कॉलेज कालूवाला जहानपुर का कार्य भी सितम्बर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। अवशेष 03 परियोजनाओं राजकीय आईटीआई ननैनी, राजकीय पालिटेक्निक...