सहारनपुर , अंबाला रेल डिविजन के अधिकारियों ने सहारनपुर स्टेशन व ट्रेनों में छापेमारी कर बड़ी संख्या में बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा। स्टेशन पर गंदगी फैलाने व अन्य मामलों में करीब डेढ लाख पैनल्टी वसली अंबाला डिविजन के सीनियर डीसीएम हरिमोहन के नेतृत्व टिकट चेकर्स की टीम मय आरपीएफ के बुधवार सुबह सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। टीम द्वारा रेलवे स्टेशन के तमाम प्लेटफार्मों पर यात्रियों के टिकटों की जांच की गई। वहीं, ट्रेनों में सवार यात्रियों के टिकट चेक किए गए। सीनियर डीसीएम स्वयं स्टेशन के निकास द्वारों पर यात्रियों के टिकटों की जांच करते नजर आए। टीम के अभियान के दौरान 257 बिना टिकट यात्री पकडे गए. जिनसे 82 हजार 240 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा स्टेशन पर साफ सफाई व अन्य मामलों के 126 केस सामने आए जिनसे 54 हजार 180 रुपये पैनल्टी वसूली गई। लिटरिग के 38 मामले प्रकाश में आने पर 53 हजार जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा टीम द्वारा रेलवे स्टेशन की कई कैटरिग ईकाईयों का निरीक्षण किया गया। साथ ही टिकट बुकिग, आरक्षण, पार्सल के अलावा यात्रियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के तहत जल बूथो...