सहारनपुर, अंबाला रेल डिविजन के अधिकारियों ने सहारनपुर स्टेशन व ट्रेनों में छापेमारी कर बड़ी संख्या में बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा। स्टेशन पर गंदगी फैलाने व अन्य मामलों में करीब डेढ लाख पैनल्टी वसली अंबाला डिविजन के सीनियर डीसीएम हरिमोहन के नेतृत्व टिकट चेकर्स की टीम मय आरपीएफ के बुधवार सुबह सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। टीम द्वारा रेलवे स्टेशन के तमाम प्लेटफार्मों पर यात्रियों के टिकटों की जांच की गई। वहीं, ट्रेनों में सवार यात्रियों के टिकट चेक किए गए। सीनियर डीसीएम स्वयं स्टेशन के निकास द्वारों पर यात्रियों के टिकटों की जांच करते नजर आए। टीम के अभियान के दौरान 257 बिना टिकट यात्री पकडे गए. जिनसे 82 हजार 240 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा स्टेशन पर साफ सफाई व अन्य मामलों के 126 केस सामने आए जिनसे 54 हजार 180 रुपये पैनल्टी वसूली गई। लिटरिग के 38 मामले प्रकाश में आने पर 53 हजार जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा टीम द्वारा रेलवे स्टेशन की कई कैटरिग ईकाईयों का निरीक्षण किया गया। साथ ही टिकट बुकिग, आरक्षण, पार्सल के अलावा यात्रियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के तहत जल बूथों व सुविधाओं का निरीक्षण किया गाय। स्थानीय रेल अधि कारियों को यात्री सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देने की चेतावनी दी। इस दौरान वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक कपिल शर्मा, सीएमआइ प्रदीप गिल्होत्रा, सिमरन जीत सिंह मौजूद रहे।
जनपद में प्रथम चरण 19 अपै्रल को होगा मतदान सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही
सहारनपुर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में समस्त प्रभारी, सहप्रभारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं आदर्श आचार संहिता के पालन के संबंध मंे बैठक आहूत की गयी। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप से वोटर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं। मतदान केंद्र और बीएलओ को भी इसके जरिए खोजा जा सकता है। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। इसमें दर्ज शिकायतों का 100 मिनट में निस्तारण कराया जाएगा। नो योर कैंडिडेट एप से उम्मीदवारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसमें उम्मीदवारों की फोटो व विस्तृत विवरण मिल जाएगा। उन्होने बताया कि 4 एम के तहत मनी, मसल मिसइन्फॉर्मेशन और एमसीसी वॉइलेशन शामिल है। डीईओ ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम के बारे में ब...
Comments
Post a Comment