Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2019

यवक की पीजीआई में मौत

सहारनपुर,  गांव मधोर निवासी प्रीतम पत्र महेश की चंडीगढ़ पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई। जवान बेटे की मौत से परिवार कोहराम मचा है। परिवार के लोगों के मुताबिक वह से पीड़ित था। बताया जा रहा है कि करीब एक सप्ताह पूर्व प्रीतम को हफ्तेभर पहले बुखार हुआ, तब उसने नजदीक के गांव कुतुबपुर में इलाज करवाया आराम नहीं मिलने पर यमुनानगर के निजी चिकित्सालय में भी करीब तीन दिन इलाज कराया। हालत बिगड़ने पर मंगलवार की रात्रि पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया, जहां मेडिकल जांच डेंगू बुखार के लक्षण मिले और उपचार के दौरान प्रीतम की बुधवार रात्रि को मौत हो गईगांव में दर्जनों लोग बुखार से अभी भी जूझ रहे हैं। गांव के लोगों का कहना है कि पानी की निकासी सही नहीं है। जलभराव से मच्छर पनप रहे हैं। सीएचसी प्रभारी डा. राजेश ने बताया की मामला उनके संज्ञान में नहीं ह आज ही एक टीम गांव में भेजी जाएगी. जो एटी लार्वा का छिड़काव व लोगों के खून की जांच व उपचार करेगी।

त्रिस्तरीय पंचायत-2019

अल्मोड़ा    ।   जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया   ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत-2019 में जनपद के कुल 499594 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जायेगा जिसमें 243763 महिलाएं व 255831 पुरूष मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड भैसियाछाना के 56 मतदान स्थलों में 11376 महिला, 12228 पुरूष सहित कुल 23604 मतदाता है। इसी क्रम में विकास खण्ड धौलादेवी के 127 मतदान स्थालों में 25441 महिला, 27911 पुरूष सहित कुल मतदाता 53352 है। विकास खण्ड हवालबाग के 137 मतदान स्थलों में 2 7394 महिला, 29459 पुरूष सहित कुल मतदाता 56853 है। विकास खण्ड लमगड़ा के 107 मतदान स्थलों में 22061 महिला, 24214 पुरूष सहित कुल मतदाता 46275 है। विकास खण्ड ताकुला के 93 मतदान स्थलों में 19976 महिला, 20324 पुरूष सहित कुल मतदाता 40300 है। विकास खण्ड ताड़ीखेत के 136 मतदान स्थलों में 27674 महिला, 29641 पुरूष सहित कुल मतदाता 57315 है। विकास खण्ड द्वाराहाट के 130 मतदान स्थलों में 26309 महिला, 26598 पुरूष सहित कुल मतदाता 52907 है।

डेंगू की गिरफ्त में आए मरीजों की संख्या 668

    देहरादून : अब तक 642 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। जबकि अन्य जनपदों से भी अब तक डेंगू के 25 मामले सामने आए हैं। ऐसे में प्रदेशभर में डेंगू की बीमारी की गिरफ्त में आए मरीजों की संख्या 668 हो गई है। वहीं, अब तक छह मरीजों की मौत का कारण भी डेंगू बन चुका है। लगातार सामने आ रहे डेंगू के मामलों से सरकारी तंत्र भी हलकान है। बीमारी की रोकथाम व बचाव के लिए सिस्टम द्वारा पूर्व में जिस तरह की तैयारियों का दावा किया जा रहा था वह मच्छर की सक्रियता के आगे धड़ाम होती दिख रही हैं। पिछले दिनों की तरह शनिवार को भी स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को डेंगू की बीमारी की रोकथाम व बचाव के बारे में जानकारी दी। टीम में शामिल चिकित्सकों, फार्मेसिस्टों, तकनीशियन, आशा कार्यकर्ता, आशा फैसिलेटर व नगर निगम के अधिकारियों ने रायपुर, डीएल रोड, धर्मपुर, भगत सिंह कालोनी, वाणी विहार, लाडपुर, तपोवन, बलबीर रोड, मद्रासी कॉलोनी, चंदरनगर आदि क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान 4163 घरों का सर्वे किया गया। यहां 390 लोग सामान्य बुखार (वायरल) से पीड़ित मिले। जबकि 166 घरो...

बीजेपी के लिए हमेशा ढाल बना रहा:आरिफ मोहम्मद खान

तीन तलाक पर आरिफ मोहम्मद खान का बयान बीजेपी के लिए हमेशा ढाल बना रहा. क़ुरान एंड कंटेम्पोरेरी चैलेंजेज नामक बेस्ट सेलर किताब लिख चुके आरिफ के बयानों के ज़रिए बीजेपी ने कई मौकों पर यह जताने की कोशिश की कि तीन तलाक का क़ानून मुस्लिमों के खिलाफ नहीं बल्कि मुस्लिमों के हित में लाया गया है. आरिफ खान को बीजेपी में पसंद करने के पीछे उनका कांग्रेस पर तमाम संदर्भों और मजहबी कट्टरता पर तर्कों और दृष्टान्तों से हमला करने की स्टाइल है. बीजेपी को लगता है कि आरिफ मोहम्मद खान एक प्रगतिशील चेहरा हैं. उनके बयान पार्टी की राजनीति के फ़ेवर में जाते हैं. उन्हें साथ जोड़कर मुस्लिम विरोधी छवि को तार-तार भी किया जा सकता है. आरिफ को गवर्नर बनाकर बीजेपी संदेश देना चाहती है कि वह राष्ट्रवादी और प्रगतिशील मुस्लिम चेहरों को आगे बढ़ाने की पक्षधर भी है. केरल में पार्टी के विस्तार में भी आरिफ मददगार साबित हो सकते हैं. बीते 18 अगस्त की बात है. नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में बीजेपी थिंक टैंक श्यामा प्रसाद मुकर्जी फ़ाउंडेशन ने तीन तलाक पर व्याख्यान रखा था. मुख्य अतिथि थे बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह. अमित ...