सहारनपुर, गांव मधोर निवासी प्रीतम पत्र महेश की चंडीगढ़ पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई। जवान बेटे की मौत से परिवार कोहराम मचा है। परिवार के लोगों के मुताबिक वह से पीड़ित था। बताया जा रहा है कि करीब एक सप्ताह पूर्व प्रीतम को हफ्तेभर पहले बुखार हुआ, तब उसने नजदीक के गांव कुतुबपुर में इलाज करवाया आराम नहीं मिलने पर यमुनानगर के निजी चिकित्सालय में भी करीब तीन दिन इलाज कराया। हालत बिगड़ने पर मंगलवार की रात्रि पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया, जहां मेडिकल जांच डेंगू बुखार के लक्षण मिले और उपचार के दौरान प्रीतम की बुधवार रात्रि को मौत हो गईगांव में दर्जनों लोग बुखार से अभी भी जूझ रहे हैं। गांव के लोगों का कहना है कि पानी की निकासी सही नहीं है। जलभराव से मच्छर पनप रहे हैं। सीएचसी प्रभारी डा. राजेश ने बताया की मामला उनके संज्ञान में नहीं ह आज ही एक टीम गांव में भेजी जाएगी. जो एटी लार्वा का छिड़काव व लोगों के खून की जांच व उपचार करेगी।