सहारनपुर। नगर निगम द्वारा शुक्रवार को यहां सब्जी मंडी व मंडी समिति रोड पर पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया गया तो दूसरी तरफ अंबाला रोड बस स्टैंड पर गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर भी सख्ती बरतते हुए जुर्माना किया गया। नगर निगम प्रवर्तन दल ने शुक्रवार को कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में सब्जी मंडी व मंडी समिति रोड पर अनेक दुकानदारों व ठेली वालों से पॉलीथिन जब्त करते हुए सोलह सौ रुपये का जुर्माना वसूला और चेतावनी दी कि यदि वे बाज न आये तो और अधिक सख्त कार्रवाई की जायेगी। नेगी ने कहा कि पॉलीथिन उपयोग न करने के लिए निगम द्वारा लगातार जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है लेकिन जीवन में जहर घोलने वाले इस पॉलीथिन का उपयोग करने से दुकानदार बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पॉलीथिन के खिलाफ ये अभियान लगातार जारी रहेगा और जो लोग पॉलीथिन में सामान बेचते पाये जायेंगे उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। प्रवर्तन दल ने अंबाला रोड बस स्टैंड पर भी गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों के प्रति सख्त रुख अपनाया और ऐसे दुकानदारों का चालान करते हुए चार हजार तीन सौ रुपये का जुर्माना वसूला। इस अभियान में सेनेट्री इंस्पेक्टर आनंद व राणा, अमित तथा कैप्टन नरेश चंद, मेजर प्यारा सिंह, नायब सब हेमराज सिंह, शिव कुमार, विक्रम, प्रदीप, प्रवीन आदि भी साथ रहे।
Comments
Post a Comment