हज़ारों मदरसा छात्रों ने ली स्वच्छता की शपथ, जूट बैग भी किये गए वितरित
सहारनपुर। मदरसा अलमहादुल इस्लामिक मदरसे के करीब दो हज़ार छात्रों ने शनिवार को न केवल स्वच्छता की शपथ ली बल्कि सहारनपुर को स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव सहयोग का संकल्प भी लिया। मानकमऊ वार्ड नं. 31 स्थित अलमहादुल इस्लामिक मदरसे में शनिवार को स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए नगर निगम व आईटीसी मिशन सुनहरा कल की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में मौजूद छात्रों व अन्य लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी और स्वच्छता का महत्व समझाया गया। सभी लोगों को पॉलीथिन से होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुए पॉलीथिन न अपनाने की अपील की गयी और जूट के बैग वितरित किये गये। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने मदरसा छात्रों और मौलानाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश आगे बढ़ रहा है, हमारा दायित्व है कि हम सब भी राष्ट्र के निर्माण में अपना अमूल्य सहयोग दें। उन्होंने कहा कि आज की सबसे बड़ी आवश्यकता अपना घर, प्रतिष्ठान, स्कूल, मदरसा और अपना मौहल्ला व परिवेश साफ-स्वच्छ रखने की है। यदि हम अपने को स्वच्छ रखेंगे और अपना परिवेश साफ रखेंगे तो हम और हमारा परिवार स्वस्थ रहेगा। नगरायुक्त ने कहा कि पॉलीथिन भी गंदगी और ला-ईलाज बीमारियों का एक बड़ा कारण है। इसलिए यह भी जरुरी है कि हम पॉलीथिन का बहिष्कार कर जूट या कपड़े के थैलों का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में सहारनपुर को टॉप टेन में लाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन यह तभी जरुरी है जब मदरसे का एक-एक छात्र और शिक्षक इसमें अपना सहयोग करें। नगरायुक्त ने छात्रों से वृक्ष लगाने का भी आह्वान किया। इस पर छात्रों ने नगरायुक्त को भरोसा दिलाया कि वे स्वयं भी स्वच्छता पर और ज्यादा ध्यान देंगे तथा स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़ कर सहयोग करेंगे। सुनहरा कल के अर्श चौधरी व आईटीसी के प्रोग्राम ऑफिसर पामिश कुमार ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। मदरसे के सभी छात्रों को स्वच्छता एप के संबंध में भी जानकारी दी गयी और सैकड़ों छात्रों के मोबाइल में ये ऐप लोड भी कराया गया। मदरसे की ओर से इस मौके पर मौलाना असरार, मौलाना नाजिम नदवी और साजिद अली आदि ने नगरायुक्त व सुनहरा कल टीम का स्वागत किया।
Comments
Post a Comment