सहारनपुर। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने महानगर में चल रही पशु डेरी स्वामियों से अपील की है कि वे अपनी डेरियां महानगर से बाहर शिफ्ट कर ले अन्यथा उनके पशु जब्त कर लिये जायेगें और उन्हें भारी जुर्माना अदा करना पडे़गा। नगरायुक्त ने बताया कि सहारनपुर महानगर की करीब दो सौ डेरियों को इस सम्बन्ध में नोटिस जारी किये गये है और उन्हे जल्द से जल्द अपनी व्यवस्था करने को कहा गया है। नगरायुक्त ने बताया कि सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, इसके तहत जहाँ कूडे़ कचरे का कूड़ा घरों से तुरन्त उठान कराया जा रहा है वहीं डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में सहारनपुर ने अपनी रैकिंग सुधारते हुए देशभर में 92वां स्थान प्राप्त किया था, लेंकिन स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में हमारा लक्ष्य सहारनपुर को देशभर में टॉप टेन में शामिल करना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने शहर को इस लक्ष्य तक पहुँचाने में सहयोग करे।
Comments
Post a Comment