सहारनपुर। नगर निगम के प्रर्वतन दल ने शनिवार व सोमवार को भी अतिक्रमण] पॉलीथिन व गंदगी के खिलाफ अभियान चलाते हुए अनेक दुकानों पर छापेमारी कर पॉलीथिन जब्त की और जुर्माना लगाया। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी। कुल 18 हजार 250 रुपये जुर्माना वसूला गया।
शासन के निर्देशानुसार नगर निगम के प्रर्वतनदल ने कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में सोमवार को नगर के मानकमऊ, सब्जी मंडी व अंसारी रोड पर दुकानों पर छापा मारकर पॉलीथिन जब्त करते हुए रुपये 7900@ रुपये का जुर्माना वसूला और दुकानदारों को पॉलीथिन से होने वाले नुकसान से भी अवगत कराया। जबकि मानकमऊ में ही आज अतिक्रमण करने वाले दुकानों पर कार्रवाई करते हुए रुपये 5500@ रुपये का जुर्माना किया गया। शनिवार को बुड्ढ़ीमाई चौक व पुल कंबोहान क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों से रुपये 4000@- व गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रुपये 850@- का जुर्माना किया गया। प्रर्वतन दल में कैप्टन नरेशचंद] सब मेजर प्यार सिंह] नायब सब हेमराज सिंह] शिव कुमार] प्रदीप] रणदीप पवन] प्रवीन] नबाबुद्दीन व सेनेटरी इंस्पैक्टर सुधाकर] आनंद व मनोज आदि भी साथ रहे।
Comments
Post a Comment