सहारनपुर। बाल दिवस पर आज फोर्स व वॉश इंस्टिट्यूट सुनहरा कल द्वारा नगर निगम के सहयोग से राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज नवाब गंज में एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहारनपुर के सांसद हाजी फजलुर्रहमान मुख्य अतिथि और वार्ड 52 के पार्षद रिजवान अहमद विशिष्ट अतिथि रहे।
इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं व शिक्षिकाओं को जूट के बैग वितरित करते हुए पर्यावरण के प्रति जागरुक किया गया तथा सहारनपुर को प्लास्टिक मुक्त करने की शपथ भी दिलाई गई। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि आज पर्यावरण संतुलन काफी बिगड़ गया है। इसके लिए पॉलीथिन का उपयोग सबसे बड़ा कारण है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम पॉलीथिन का उपयोग न करें और घर से जब भी कोई सामान लेने निकले तो कपड़े का थैला लेकर निकले। पार्षद रिजवान अहमद ने भी संबोधित किया और प्लास्टिक मुक्त सहारनपुर पर जोर देने के साथ साथ उन्होंने पानी की बर्बादी के प्रति भी लोगों को सचेत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्या शोभा चौधरी ने किया। सेनेट्री इंस्पेक्टर नत्थीलाल व सूरज आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
Comments
Post a Comment