सहारनपुर। नगर निगम के प्रर्वतन दल द्वारा शासन के निर्देशानुसार ब्रहस्पतिवार को भी पॉलीथिन व गंदगी के खिलाफ अभियान चलाते हुए अनेक दुकानों पर छापेमारी कर पॉलीथिन जब्त की और जुर्माना वसूला व गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी।
प्रर्वतनदल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में शारदा नगर में दुकानों पर छापा मारकर पॉलीथिन जब्त करते हुए 5250/- रुपये का जुर्माना वसूला गया। दुकानदारों को पॉलीथिन से होने वाले नुकसान से भी अवगत कराया गया। जबकि शारदा नगर में ही गंदगी फैलाने वाली डेरियों पर कार्रवाई करते हुए दस हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। डेरी वालों को सचेत किया गया कि यदि उनके द्वारा गंदगी को नियंत्रित न किया गया तो आगे भी कार्रवाई की जायेगी। प्रर्वतन दल में कैप्टन नरेशचंद, सब मेजर प्यार सिंह, नायब सब हेमराज सिंह, शिव कुमार, प्रदीप, पवन, प्रवीन, नबाबुद्दीन व सेनेटरी इंस्पैक्टर सुधाकर आदि भी साथ रहे।
Comments
Post a Comment