सहारनपुर। नगर निगम ने अवैध होर्डिंग्स, पोस्टरों व बैनरों के खिलाफ अपना अभियान और तेज कर दिया है । निगम के प्रवर्तन दल द्वारा सोमवार की रात भी शहर में बिजली के खंभों व डिवाईडरों पर अवैध रुप से लगे पोस्टर व बैनरों को हटाने का अभियान चलाया गया।
सोमवार की रात प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में चौधरी चरणसिंह चौक से घंटाघर तक अवैध रुप से लगाए गए होर्डिंग्स, पोस्टरों व बैनरों के खिलाफ अभियान चलाया गया और करीब दो सौ होर्डिंग्स, पोस्टरों व विज्ञापनों को उतारा गया। अवैध रुप से लगाए गए इन सब होर्डिंग्स, पोस्टरों व विज्ञापनों की सूची भी बनायी गयी, जो नगर निगम के टैक्स विभाग को दे दी गयी ताकि उन पर नोटिस व जुर्माने की अग्रिम कार्रवाई की जा सके। इस कार्रवाई के दौरान कैप्टन नरेश चंद, मेजर प्यारा सिंह, नायब सब हेमराज सिंह, प्रदीप, प्रवीन, नवीन तथा दिनेश यादव व गैराज प्रभारी अग्रहरि आदि भी साथ रहे।
Comments
Post a Comment