सहारनपुर। नगर निगम सहारनपुर के प्रर्वतन दल द्वारा पॉलीथिन के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए अनेक दुकानों व फल विक्रेताओं की ठेलियों पर छापा मारकर पॉलीथिन जब्त की गयी और 9500/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया। देहरादून बस स्टैंड के निकट खुले स्थान पर लघु शंका करने वाले व्यक्ति पर भी दो सौ रुपये जुर्माना लगाया गया।
नगर निगम प्रवर्तन दल ने ब्रहस्पतिवार को कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में गंगोह बस स्टैंड अंबाला रोड, देहरादून बस स्टैंड, कोर्ट रोड, मंडी समिति सब्जी मंडी आदि क्षेत्रों में अनेक दुकानदारों व ठेली वालों से पॉलीथिन जब्त करते हुए साढ़े नौ हजार रुपये का जुर्माना वसूला और चेतावनी दी कि यदि वे बाज न आये तो और अधिक सख्त कार्रवाई की जायेगी। नेगी ने कहा कि पॉलीथिन उपयोग न करने के लिए निगम द्वारा लगातार जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है लेकिन जीवन में जहर घोलने वाले इस पॉलीथिन का उपयोग करने से दुकानदार बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पॉलीथिन के खिलाफ ये अभियान लगातार जारी रहेगा और जो लोग पॉलीथिन में सामान बेचते पाये जायेंगे उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। प्रवर्तन दल ने देहरादून बस स्टैंड के निकट खुले में लघु शंका करने वाले एक व्यक्ति पर दो सौ रुपये का जुर्माना लगाया। इस अभियान में सेनेट्री इंस्पेक्टर ज्योति, मनोज, राजबीर सिंह व अमित तथा कैप्टन नरेश चंद, मेजर प्यारा सिंह, नायब सब हेमराज सिंह, शिव कुमार, जगपाल, नवीन, प्रदीप, प्रवीन आदि भी साथ रहे।
Comments
Post a Comment