सहारनपुर। मेयर संजीव वालिया ने कहा है कि सरदार पटेल के आदर्श और सिद्धांत आज भी प्रेरक और अनुकरणीय हैं। आज समूचा भारत राष्ट्र जिस रुप में दिखायी देता है वह सरदार पटेल की ही देन है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी के आदर्शों व कार्यों से प्रेरित होकर सरदार पटेल आज़ादी के संघर्ष में शामिल हो गए। उन्होंने ब्रिटिश शासकों द्वारा लगाए गए टैक्स का विरोध किया तथा खेड़ा, बारडोली व गुजरात के अन्य क्षेत्रों में किसानों को संगठित किया, और गुजरात में सविनय आंदोलन की शुरुआत की।
मेयर संजीव वालिया आज़ाद भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार पटेल की 144 वीं जयंती के अवसर पर नगर निगम में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में पार्षदों व गणमान्य लोगों को संबोधित कर रहे थे। मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने पार्षदों को राष्ट्रीय एकता-अखंडता की शपथ भी दिलायी। इस अवसर पर नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि सरदार पटेल की ये परिकल्पना थी कि देश एक राष्ट्रशक्ति तब तक नहीं बन सकता जब तक सामूहिकता का सही संचालन न किया जाए। उनका सामूहिकता का सिद्धांत आज के समय में राष्ट्रीय एकता की दृष्टि से और अधिक प्रासंगिक है।
Comments
Post a Comment