सहारनपुर। मंडलायुक्त संजय कुमार ने भारत को पूर्णतः स्वच्छ बनाने के लिए लोगों से आगे आने का आह्वान किया है। उन्होंने बच्चों से भी कहा कि वे अपने अभिभावकों को इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि देश में 9 करोड़ शौचालय बना दिए गए हैं लेकिन उनका उपयोग भी हो ये हम सबकी जिम्मेदारी है।
मंडलायुक्त जनमंच सभागार में नगर निगम के सहयोग से आईटीसी मिशन सुनहरा कल, सामाजिक संगठन फोर्स व वॉश इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित विश्व शौचालय दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में पूरे विश्व में 40 प्रतिशत लोगों के पास शौचालय नहीं थे, और उस संख्या के 40 प्रतिशत लोग भारत में शौचालय के बिना खुले मंे शौच जा रहे थे। लेकिन वर्ष 2014 में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत का आह्वान किया और नौ करोड़ शौचालय भारत में बनाये गए। वर्ष 2019 में भारत को खुले मेें शौच से मुक्त करने का अभियान पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी हमें इससे आगे जाना है। पूर्ण रुप से भारत को स्वच्छ करना है और कूडे़ का सही निस्तारण करना है।
डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि हम अपने परिवेश को साफ रखे वातावरण साफ रखे यह तो हमारा दायित्व है ही लेकिन हम अपनी सोच और दिल को भी साफ रखे, तभी हम विकास की दृष्टि से भारत को सही मायने में आगे ले जा सकेंगे। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि विश्व शौचालय दिवस पर सब ये संकल्प करें कि खुले में शौच न तो खुद जायेंगे और दूसरों को भी इस बात के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अपने आप में ईश्वर का एक वरदान है,जिसे हमें संजोना चाहिए। उन्होंने कहा कि सहारनपुर को स्वच्छ सर्वेक्षण- 2020 में टॉप टेन में लाना है, और यह लक्ष्य तभी पूरा होगा जब सब नागरिक इसमें सहयोग करेंगे। इसके अलावा स्वास्थ अधिकारी गीताराम, मौहल्ला कमेटी बेरी बाग के धर्मपाल, गुलशन खां,सीएसआर मैनेजर शुभेन्दु दास, प्रोजेक्ट कॉआर्डिनेटर वॉश डॉ.सरोजदास, मौ. अर्श, आईटीसी कार्यक्रम अधिकारी पामिश कुमार, आदि ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व आईटीसी की ओर से मेजर जे के सिंह व नगरायुक्त ने मंडलायुक्त संजय कुमार व डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल को पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर हैंड वाशिंग डे 15 अक्टूबर को हैंड वॉश कला प्रतियोगिता में चयनित 40 छात्र छात्राओं को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनेक बच्चों ने स्वागत गीत व सांस्कृतिक गीत भी प्रस्तुत किये। संचालन फोर्स के फील्ड कोर्डिनेटर नरेशचंद ने किया।
Comments
Post a Comment