सहारनपुर। ढ़मोला नदी के किनारे सराय गांव के जंगल में कूड़ा डम्पिंग किये जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने स्वास्थय अधिकारी व स्वास्थय निरीक्षकों को जबरदस्त लताड़ लगाई और चेतावनी दी कि यदि वे बाज न आए तो उनके खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जायेगी। स्वास्थय अधिकारी को चेतावनी पत्र भी जारी किया गया।
प्रदेश शासन लगातार नदियों को प्रदूषण मुक्त करने का अभियान चला रहा है। शहर के बीच से पांवधोई व ढमोला नदी के प्रदूषण को लेकर नगर निगम काफी गंभीर है और उनकी सफाई व उन्हें प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में योजनाएं बना रहा है लेकिन पिछले कुछ दिनों से नगर निगम स्वास्थय विभाग के कुछ अधिकारियों द्वारा इस सबकी परवाह न करते हुए शहर से करीब सात किलोमीटर दूर ढमोला नदी के किनारे स्थित सराय गांव के जंगल में कूड़ा डमप कराया जा रहा था। जिस पर ग्रामीणों व क्षेत्र के लोगों का कहना था कि उक्त कूड़ा डम्पिंग से न केवल वायु प्रदूषण फैल रहा है बल्कि नदी का जल भी प्रदूषण हो रहा है।
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह को जब इससे अवगत कराया गया तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए सफाई निरीक्षकों व स्वास्थय विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि वे जनता के स्वास्थय के साथ खिलवाड़ न करें और उक्त स्थान पर कूड़ा डालना बिल्कुल बंद कर दें अन्यथा उनके खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जायेगी। नगरायुक्त ने स्वास्थय अधिकारी को चेतावनी पत्र भी जारी किया है। नगरायुक्त ने बताया कि उक्त स्थान पर कूड़ा डालना बिल्कुल बंद करा दिया गया है और वहां मिट्टी डालकर उसे समतल बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी उक्त स्थान पर अब कूड़ा नहीं डाला जायेगा। कूड़ा नगर निगम द्वारा निर्धारित डम्पिंग स्थल पर ही डाला जायेगा।
Comments
Post a Comment