सहारनपुर। सहारनपुर स्टेडियम के निकट गांधी पार्क से 26वी गर्ल्स बटालियन एनसीसीसी कैडेट्स द्वारा एक स्वच्छता रैली नगर निगम व आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से एनसीसी के कमांडिग ऑफिसर करमदीन व सहायक नगरायुक्त संजय कुमार के नेतृत्व में निकाली गयी। जबकि दूसरी स्वच्छता रैली 83 बटालियन एनसीसी कैडेट्स द्वारा एसडी कॉलेज से निकाली गयी। रैलियों के दौरान कैडेट्स ने स्वच्छता का संदेश देते नुक्कड़ नाटक भी मंचित किये।
26वी गर्ल्स बटालियन एनसीसीसी कैडेट्स द्वारा सहारनपुर स्टेडियम के पास गांधी पार्क से निकाली गयी स्वच्छता रैली में 950 एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स ने हिस्सा लिया। रैली गुरुद्वारा रोड, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से होते हुए जनमंच पहुंच कर समाप्त हुई। सभी कैडेट्स हाथों मेें गलब्स, डस्टबिन व झाडू लेकर चल रहे थे तथा मार्ग में जहां भी प्लास्टिक मिलता था उसे उठाकर डस्टबिन में डाल रहे थे। कैडेट्स -'गीला कूड़ा-सूखा कूड़ा अलग अलग करें', 'पशुओं को खुला न छोडे़', 'जल का दुरुपयोग न करें' और 'प्लास्टिक से रक्षा, स्वच्छता ही सुरक्षा' आदि नारे लिखी तख्तियां और नारे लगाती चल रही थी। जबकि स्पेस संस्था के कलाकारों-राकेश कुमारी, सिमरन, अजयपाल, सतीश त्यागी व साहिल आदि ने मदन भारती के निर्देशन में स्वच्छता का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटकों का भी मंचन किया। रैली में प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल बी एस नेगी व सफाई निरीक्षक राणा सहित नगर निगम तथा सुनहरा कल आईटीसी के अनेक कर्मचारी भी शामिल रहे।
इसके अलावा एसडी कॉलेज से एक स्वच्छता रैली नगर निगम व मिशन सुनहरा कल के सहयोग से 83 बटालियन एनसीसी कैडेट्स द्वारा 83 कमांड अधिकारी कर्नल अजित शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ.धर्मेन्द्र शर्मा व लेफ्टिनेंट डॉ. मनीष जसवाल , मेजर सुधीर चौधियान व चीफ ऑफिसर विनोद शर्मा तथा वार्ड 17 की पार्षद पिंकी गुप्ता के नेतृत्व में एसडी कॉलेज से निकाली गयी। रैली में एसडी कॉलेज, बाजोरिया कॉलेज, श्री भूतेश्वर कॉलेज, एस ए एम इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स शामिल थे। यह रैली पुरानी चुंगी चौक, घड़ी मलूक, आदि क्षेत्रों से होते हुए बाजोरिया कॉलेज में जाकर संपन्न हुई। इसमें भी कैडेट्स द्वारा नारे लगाते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया।
Comments
Post a Comment