सहारनपुर। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने नगर निगम के स्वास्थय अधिकारी व सभी सफाई निरीक्षकों को महानगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि जो भी लोग गंदगी फैला रहे है उन पर भारी जुर्माना करें, ताकि वे भविष्य में गंदगी फैलाने की जुर्रत न करें। उन्होंने कहा कि सफाई हमारे स्वस्थ जीवन का आधार है, इसलिए स्वच्छता और सफाई हम सबका नैतिक दायित्व भी है।
नगरायुक्त ने बुधवार दोपहर अपने कार्यालय कक्ष में स्वास्थय अधिकारी व सफाई निरीक्षकों के साथ शहर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि नगर निगम का कार्य जनता की सेवा करना है, हमारा दायित्व ये है कि जनता के लिए जो भी निगम की सेवाएं है उनका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं। उन्होंने सभी सफाई निरीक्षकों से कहा कि वे जनता के बीच नगर निगम के हेल्पलाइन नं.18001803316 का प्रचार करें ताकि बिजली, पानी व गंदगी आदि समस्याओं के निदान के लिए लोग हेल्पलाइन नं. पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकें और निगम द्वारा उनका तुरंत समाधान किया जा सके। बैठक में सहायक नगरायुक्त संजय कुमार व स्वास्थय अधिकारी डा. गीताराम भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत अभी तक वार्ड नं. 19, 38, 1, 35, 21 और वार्ड नं.8 में शौचालयों का निर्माण नहीं हुआ है, अतः सफाई निरीक्षक उक्त वार्डों में जल्द से जल्द स्थान का चयन कर लें, ताकि वहां शौचालयों का निर्माण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि खुले में शौच करने वाले लोगों को बिल्कुल न बख्शा जाए। नगरायुक्त ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में सहारनपुर को टॉप टेन में लाने के लिए हमें अपने सभी प्रयासों को तेज़ करना होगा और साथ ही जनता को भी सहयोग के लिए प्रेरित करना होगा, तभी हम अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि सफाई निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में इस बात का भी ध्यान रखे कि लोगों ने निर्माण हेतु अपने मकान-दुकान-प्रतिष्ठान की टूट-फूट का मलवा तीन दिन के भीतर हटवा दिया है या नहीं। यदि किसी व्यक्ति द्वारा नहीं हटाया जाता है तो उस पर जुर्माना कर उसे वहां से खुद हटवाने का काम करें। उन्होंने कहा कि जिन दुकानों पर कूड़ा जनरेट हो रहा है, वहां देखे कि वे दुकानदार गीला कूड़ा व सूखा कूड़ा अलग अलग उठवा रहे है या नहीं, यदि वे ऐसा नहीं कर रहे हैं तो उन पर भी जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने पैट्रोल पम्प आदि सार्वजनिक स्थानों पर बने शौचालयों का भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने महानगर के लोगों से अपील की है कि वे महानगर को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग दें ताकि सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में नगर निगम आगे बढ़ सके।
Comments
Post a Comment