Skip to main content

सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर निगम दृढ़ संकल्पित










सहारनपुर। मेयर संजीव वालिया और नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह का कहना है कि सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर निगम दृढ़ संकल्पित   है। इसके लिए सफाई व्यवस्थाविद्युत व्यवस्थापेयजल व्यवस्था के साथ-साथ हाइवेपार्कों और पुलों का सौन्दर्यकरण तथा स्टाइलिश विद्युत व्यवस्था के साथ महानगर को सुंदर और सुविधायुक्त बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा एक माह में भूमि का चयन कर एक ''गौ अन्त्येष्टि'' स्थल बनवाया जायेगा। इसके अतिरिक्त पी.पी.पी. मोड पर नगर निगममेडिकल कॉलेज एवं   आई.एम.ए. के साथ मिलकर ''मेडिकल अपशिष्ट'' प्रबन्धन करने की व्यवस्था कर रहा है तथा नगर निगम द्वारा एक अस्पताल बनवाया जायेगाजिसमें गरीबों के लिये निःशुल्क/बहुत कम दरों पर हैल्थ टेस्ट कराये जायंेगे साथ ही एक जैनरिक  दवाखाना भी खुलवाया जायेगा। स्मार्ट हैल्थ परियोजना के अंतर्गत हैल्थ ए.टी.एम. की व्यवस्था भी की जायेगी।


मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह सहारनपुर नगर निगम बोर्ड गठन के दो वर्ष पूर्ण होने पर पत्रकारों से वार्ता कर रह थे। स्मार्ट सिटी सम्बन्धित एक सवाल के जवाब में मेयर संजीव वालिया व नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी में चयनित ए.बी.डी. ऐरिया में 10 स्कूलों को 20-20 लाख रू0 की लागत से स्मार्ट स्कूल के रूप  में विकसित किया जायेगा और इनमें क्लासों को भी स्मार्ट कराया जायेगा। उन्होंने बताया किई-लाईब्रेरी परियोजना के अंतर्गत नगर  निगम स्थित लाईब्रेरी को आई.टी. तकनीक से आधुनिक बनाया जायेगा  तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं  की तैयारी के लिए छात्र-छात्राओें और शोधार्थियों को शोध कार्य हेतु उच्च स्तर का साहित्य व अन्य पुस्तके उपलब्ध करायी जायेगीं। एक काउन्सलिंग सेन्टर भी  बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली रोड़ स्थित तालाब को ''वॉटर बॉडी'' के रूप में विकसित किया जायेगा तथा शहर के पार्को का सौन्दर्यकरण व आधुनिकरण किया जायेगाइनमें जुबली पार्कपटेल नगर पार्कसुभाष नगर पार्कमदनपुरी पार्कगांधी पार्कमहावीर जैन कालोनी पार्कम्युनिसपल कालोनी पार्ककृष्णा नगर पार्क एवं लक्ष्मी नगर पार्क को विकसित किया जायेगा और कम्पनी गार्ड़न को भी विकसित किये जाने की योजना है। उन्होंने बताया कि पी.पी.पी. मोड़ पर मल्टीलेवल कार पार्किंग और कमर्शियल कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जायेगा। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत नागरिकों को अन्तराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं प्रदान करने के प्रयास किये जायेंगे। स्मार्ट रोड परियोजना के अंतर्गत शहर के मुख्य मार्गाे को स्मार्ट रोड में परिवर्तित किया जायेगा। आई.सी.सी.सी. परियोजना में कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टरसी.सी.टी.वीई.आर.पी.जी.आई.एस. व ट्रैफिक मैनेजमेंट आदि कार्य प्रस्तावित है। परियोजना के अंतर्गत दो करोड़ की लागत से आई.सी.सी.सी. भवन का निर्माण कराया जा चुका है। पूरे शहर में लगभग 900 कैमरे लगाये जायेंगे और सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त की जायेगीं। इसके अतिरिक्त स्मार्ट टॉयलेट परियोजना में 6 टॉयलेट बनाये जायेंगेइनमें से कम्पनी बाग में दो तथा रेलवे स्टेशनरायवालाजुबली पार्क और विकास भवन पर एक-एक स्मार्ट टॉयलेट बनाया जायेगा।


मेयर संजीव वालिया व नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने पत्रकारों को नगर निगम की गत दो वर्ष की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए बताया कि सभी 70 वार्डों को ओ.डी.एफ.प्लस किया जा चुका है और सभी वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन कराने का भी प्रयास किया जा रहा है। सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सफाई कर्मचारियों की संख्या 1200 से बढ़ाकर 1900 की गयी है तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए ग्राम घुन्ना महेशरी में 3.4656 हेक्टेयर भूमि भी निगम द्वारा खरीद ली गयी है। उन्होंने बताया कि अमृत योजना के अंतर्गत नगर के 6 वार्डों में 100 करोड़ रुपये की लागत से नयी सीवर लाईन डालने व पुरानी सीवर लाईन की मरम्मत का कार्य भी शुरु कर दिया गया है। इसमें नौ हज़ार नये कनेक्शन घरों में देने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। पॉच बायो-डायेजस्टर का निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में राष्ट्रीय स्तर पर सहारनपुर की रैंकिंग 345 थीनिगम के प्रयासांे से स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में सहारनपुर ने अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए 92 वां स्थान प्राप्त किया है और स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में सहारनपुर को टॉप टेन में लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए जहॉ नगर निगम द्वारा महानगर क्षेत्र में लोगों को जागरुक करने के लिए अनेक स्वच्छता रैलियॉ निकाली गयी हैं और नुक्कड़-नाटक कराये गये हैं वहीं विभिन्न कॉलेजोंस्कूलोंमदरसों और संस्थानों में स्वच्छता व जल संरक्षण करने और पॉलिथीन का उपयोग न करने के लिए हजारों छात्र-छात्राओें और लोगों को शपथ दिलायी गयी है। एक प्रवर्तन दल का गठन करते हुए गंदगीअतिक्रमण व पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाते हुए 6448 कि.ग्रा. पॉलिथीन  जब्त  की गयी  है और 8 लाख 42 हज़ार 400 रुपये जुर्माना वसूला गया है।


मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि गत दो वर्षों में 23,000 परम्परागत लाईटों तथा 212 हाईमास्ट लाईटों को एल.ई.डी. में परिवर्तित किया गया है। इन लाइटों के ऑटोमेटिक ऑन-ऑफ के लिए 187 सी.सी.एम.एस. पैनल भी लगाये गये है। सभी 70 वार्डो को आगामी 6 माह में एल.ई.डी. लाईटांे से संतृप्त कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि शहर के सौन्दर्यकरण की दृष्टि से हसनपुर चुंगी से कलक्ट्रेट तिराहे तक तथा कचहरी पुल एवं अम्बाला रोड पुल पर डिजाईनर पोल लगाकर सौन्दर्यकरण किया गया है। मेयर संजीव वालिया ने बताया कि नगर में यातायात का दबाव कम करने के लिये ग्राम मानकमऊ में निगम की भूमि पर नकुड़-गंगोह आदि मार्गाे के लिए एक बस-स्टैण्ड के निर्माण का कार्य भी शुरू करा दिया गया है तथा घंटाघर से हसनपुर चुंगी चौक तक एक मॉडल रोड का निर्माण किया गया है और इसी तर्ज पर शहर के चारों तरफ प्रमुख मार्गों को विकसित कराया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि पूर्व में अविकसित कॉलोनियों में निर्माण  कार्य कराये जा रहे थेलेकिन हमारे कार्यकाल में 80 प्रतिशत आबादी वाले क्षेत्रों में ही सड़क आदि निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं। केन्द्रीयवित्त आयोग/अवस्थापना विकास   निधि/राज्य वित्त आयोग/निगम निधि से कुल 1266 निर्माण कार्य स्वीकृत किये गए हैं जिसमें से 812 कार्य पूर्ण कराए जा चुके हैं। 91 लाख रुपये की लागत से एक कान्हा गौशाला का निर्माण कराया गया है तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़   करने के लिए चौकी सराय पर पुलिस चौकी को हटाकर सड़क चौड़ीकरण तथा पुल खुमरान का पुनःनिर्माण कराया गया है जिसमें दो पहिया वाहन व पैदल चलने के लिए अलग व्यवस्था की गयी  है। इसके अतिरिक्त लगभग 30 लाख रू0 की लागत से मातागढ़ पुलिया का भी चौड़ीकरण कराया गया है।


उन्होंने बताया कि अमृत योजना के अंतर्गत 20 पार्को का चयन कर उनके सौन्दर्यकरणजिसमें वृक्षारोपण के साथ-साथ बच्चों के झूलेपॉथ-वे व   विद्युत व्यवस्था आदि के लिये शासन से स्वीकृति प्राप्त कर ली गयी हैजिसमें से पन्त विहार पार्क तैयार हो चुका है। चन्द्रनगर पार्क का कार्य शीघ्र ही पूर्ण होने वाला हैबाकि सभी पार्कों पर जल्दी ही कार्य शुरु करा दिया जायेगा।  जल निगम द्वारा   अमृत योजना के अंतर्गत पेयजल योजना के प्रथम व द्वितीय चरण में सात उच्च जलाशयों का निर्माण-मानकमऊसड़क दूधलीदाबकी जुनारदारआई.टी.आई. कैम्पसग्रीन सिटीपारस पुरम और मढ़गॉव में कराया जा रहा है। उक्त दोनों   पेयजल योजनाओं में 16 हजार 680 हाउस कनेक्शन दिये जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। पांवधोई व ढ़मोला नदी को प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों के तहत मल्हीपुर रोड स्थित 38 एम.एल.डी. का एस.टी.पी. चालू हैजिससे जुड़े 51 नाले आंशिक/पूर्ण रूप से टैप किये गये हैं। इसके अतिरिक्त   उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा राज्य सेक्टर में पांवधोई में गिरने वाले 11 नाले टैप किये जाने थे,जिसमें से 8 नाले टैप कर दिये गये हैशेष 3 नाले भी टैप कराये जा रहे हैैं तथा 28 मुख्य नालों पर जाली लगायी जा चुकी है और 15 अन्य नालां पर जाली लगाये जाने का कार्य एक सप्ताह में पूरा कर लिया जायेगाताकी पांवधोई व ढ़मोला नदी में कूड़ा-कचरा जाने से रोका जा सकें। स्वच्छ भारत मिशन के  अंतर्गत 70 वार्डो में एक-एक पब्लिक टॉयलेट भी बनवाया जा रहा है।


मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि पहले भवनां के नामान्तरण में भारी शुल्क लिया जाता था जिसे काफी घटाकर सुगम कर दिया गया है। जनमंच का जीर्णोद्धार करते हुए आंतरिक व बाह्य सौन्दर्यकरण कराया गया है तथा एक आधुनिक गैराज का निर्माण भी कराया गया है। नगर निगम द्वारा टेण्डरिंग में पादर्शिता रखने के लिए ई-टेण्डरिंग की व्यवस्था की गयी है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गत दो वर्षों में 141 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराकर साम्प्रदायिक सद्भाव की डोर को भी मजबूत करने का प्रयास किया गया है। गत दो वर्षाे में नगर निगम द्वारा करीब दो दर्जन गांवों में 8.345 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण से मुक्त करायी गयी है। पुराना कमेले के पास 500 वर्ग मी.भूमि असहाय व्यक्तियों के निवास के लिए शेल्टर हॉम की स्थापना कराने के लिए उपलब्ध करायी गयी है। इसके अलावा निगम द्वारा एक स्थायी रैन बसेरा व एक अस्थाई रैन बसेरा संचालित किया जा रहा है। बोर्ड गठन के बाद लगातार निगम की आय में भारी वृद्धि हुई है। बोर्ड गठन के बाद कर्मचारी हितों में भी कई ठोस कदम उठाए गए हैं। जहां सभी कर्मचारियों का वेतन सीधे उनके खातों में भेजा जा रहा है वहीं सेवा निवृत्ति के दिन ही उनके सभी देयकों का भुगतान कराया जा रहा है। इस अवसर पर सभी पार्षदों की ओर से वार्ड 49 के पार्षद सइद ने केक भी कटवाया. पत्रकार वार्ता में मुख्य अभियंता निर्माण बी.के.सिंह,जी एम जलकल ए.एन उपाध्याय,लेखाधिकारी राजीव कुशवाह,वाटर वर्क्स इंजीनियर एस के गर्ग तथा स्मार्ट सिटी डारेक्टर सुशील पुंडीर व सभी वार्डों के पार्षद मौजूद थे. 

 



 

 






 



 















ReplyReply allForward







Comments

Popular posts from this blog

जनपद में प्रथम चरण 19 अपै्रल को होगा मतदान सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही

सहारनपुर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में समस्त प्रभारी, सहप्रभारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं आदर्श आचार संहिता के पालन के संबंध मंे बैठक आहूत की गयी। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप से वोटर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं। मतदान केंद्र और बीएलओ को भी इसके जरिए खोजा जा सकता है। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। इसमें दर्ज शिकायतों का 100 मिनट में निस्तारण कराया जाएगा। नो योर कैंडिडेट एप से उम्मीदवारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसमें उम्मीदवारों की फोटो व विस्तृत विवरण मिल जाएगा। उन्होने बताया कि 4 एम के तहत मनी, मसल मिसइन्फॉर्मेशन और एमसीसी वॉइलेशन शामिल है। डीईओ ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम के बारे में ब...

जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक सम्पन्

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकारों को जनहित के समाचारों को भी समाचार पत्रों में स्थान देना चाहिए तथा झूठी खबरों एवं अफवाहों का खण्डन अनिवार्य रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों में महत्वपूर्ण और प्रेरणायुक्त समाचारों के प्रकाशन से समाज में एक बेहतर संदेश जाता है। श्री मनीष बंसल ने कहा कि अनावश्यक रूप से किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के एनआईसी पोर्टल पर जिला स्तरीय स्थाई समिति के सदस्यों की सूची अपलोड कराई जाए। उन्होंने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को टोल प्लाजा पर आने जाने की निःशुल्क सुविधा दिलाये जाने की मांग पर नियमानुसार निर्णय लेने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी समय-समय पर तहसील स्तरीय पत्रकारों के साथ समन्वय बैठक करते रहें। बैठक में प्रेस क्लब स्थापित कर...

नगरायुक्त ने खलासी लाइन में किया पिंक शौचालय व ग्वालीरा में आंगनवाड़ी केंद्र का लोकार्पण

सहारनपुर। नगरायुक्त संजय चौहान ने खलासी लाईन में पिंक शौचालय और ग्वालीरा में आंगनवाड़ी केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने नवनिर्मित आंगनवाड़ी भवन और प्राथमिक विद्यालय ग्वालीरा का भी अवलोकन किया और आंगनवाड़ी कार्यक्रम समाज के आखरी पायदान तक पहुंचाने पर जोर दिया। नगरायुक्त संजय चौहान ने आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से खलासी लाइन में पुलिस चौकी के निकट महिलाओं के लिए नवनिर्मित पिंक शौचालय का लोकार्पण किया। इसके बाद आंगनवाड़ी केंद्र ग्वालीरा के नवनिर्मित भवन का भी फीता काटकर लोकार्पण किया। महाप्रबंधक आईटीसी संदीप शर्मा व आईटीसी सीनियर कार्यक्रम अधिकारी पामीश कुमार ने नगरायुक्त का बुके भेंट कर स्वागत किया। पामीश ने नगरायुक्त को आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। नगरायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय में बाल संसद के नन्हें पदाधिकारियों से भी वार्ता की और उनके दायित्व के बारे में जाना। उन्होंने बाल पदाधिकारियों से जाना कि स्कूल की सफाई में उनकी क्या भूमिका रहती है। नगरायुक्त संजय चौहान ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को शिक्षित ही नहीं करती उसे संस्कारवान और योग्...