सहारनपुर। मंडलायुक्त के निर्देश पर आज नगर निगम के अधिकारियों ने प्रर्वतन दल को साथा लेकर आवास विकास शिव विहार में अवैध बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण हटाते हुए आम रास्ता साफ कराया।
शिव विहार के अनेक लोगों ने मंडलायुक्त संजय कुमार को एक प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि गीता मंदिर के निकट किसी व्यक्ति ने अपना प्लाट आगे बढ़ाकर और लोहे एंगिल लगाकर वहां रास्ता अवरुद्ध कर दिया है, जबकि कुछ लोग वहां अपनी गाड़ियां खड़ी कर रास्ता अवरुद्ध कर देते हैं। जिससे गीता मंदिर तथा पाइन हॉल स्कूल जाने वाले बच्चों व शिक्षिकाओं तथा आम जन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, सब लोगों को दिल्ली रोड से घूमकर जाना पड़ता है। जबकि यह मार्ग 15 फुट चौड़ा है। इस पर मंडलायुक्त ने नगरायुक्त को तथ्यों की जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
इन्हीं आदेशों के अनुपालन में नगर निगम के अधिकारियों ने जब उक्त स्थल का निरीक्षण किया तो वहां रास्ता अवरुद्ध पाया। और कार्रवाई करते हुए बुलडोजर की सहायता से अतिक्रमण को हटाते हुए रास्ता साफ कर दिया। इस कार्रवाई में कर्नल बी एस नेगी और उनकी टीम के सदस्य भी शामिल रहे
Comments
Post a Comment