सहारनपुर। प्रवर्तन दल के सहयोग से आज नगर निगम के टैक्स विभाग द्वारा दिल्ली रोड, अंबाला रोड व ईदगाह रोड पर गृहकर व जलकर की बकाया वसूली की गयी। टैक्स विभाग के अनुसार तीन लाख रुपये से ज्यादा की वसूली हुई। इसके अलावा टैक्स विभाग द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में करदाताओं की सुविधा के लिए कैंप भी लगाये गए हैं।
गृहकर व जलकर के बड़े बकायादारों से कर वसूली के लिए नगर निगम ने कर वसूली अभियान तेज़ कर दिया है। आज नगर निगम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने निगम के प्रवर्तन दल को साथ लेकर दिल्ली रोड, अंबाला रोड व ईदगाह रोड पर कर वसूली का अभियान चलाया। जिसमें करीब तीन लाख रुपये की वसूली की गयी। कुछ बकायेदारों द्वारा समय मांगे जाने पर उन्हें बकाया कर भुगतान के लिए समय भी दिया गया। वसूली अभियान में टैक्स विभाग की दो टीमों में प्रवर्तन दल के हेमराज, प्रवीन, नवाबुद्दीन, जगपाल के अलावा टैक्स विभाग के कर संग्रह निरीक्षक लोकेश, विकास व पूनम आदि शामिल रहे।
निगम के कर निर्धारण अधिकारी विनय शर्मा ने बताया कि नगर निगम द्वारा करदाताओं की सुविधा के लिए गत दो दिसंबर से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाये जा रहे टैक्स वसूली कैंपों की कड़ी मंें बुधवार 4 दिसंबर को रानी बाजार झंडा चौक, लेबर कॉलोनी कम्पाउंड, गिल कॉलोनी नारायणपुरी मंदिर, व शारदानगर चौक पुल के नीचे कैंप लगाए जायेंगे। जबकि 5 दिसंबर को जेल चुंगी चौक पर पूर्व सभासद भोलेनाथ के यहां, बासठ फुटा रोड पर टीवीएस बाईक ऐजेंसी के पास और चौक फव्वारा पर तथा 6 दिसंबर को जेबीएस कॉलेज, चिलकाना रोड पुलिस चौकी के निकट, शमादार चौक व दामोदरपुरी में गौतम के घर के पास वसूली कैंप लगाए जायेंगे।
Comments
Post a Comment