सहारनपुर। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के लिए पब्लिक फीड बैक लेने के लिए नगर निगम ने छह टीमों का गठन किया है। ये टीमें नगर के मॉल, मुख्य बाजारों, गली-मुहल्लों, स्कूल-कॉलेजों, अस्पताल, सब्जी मंडी व मंडी समिति तथा इंडस्ट्रियल एरिया आदि क्षेत्रों में जाकर सहारनपुर की सफाई व्यवस्था पर फीड बैक लेने का काम करेगी। उक्त टीमों ने फीड बैक लेने का काम शुरु कर दिया है जो 31 जनवरी तक चलेगा।
गौरतलब है कि सहारनपुर नगर स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 एवं जी.एफ.सी (गारबेज फ्री सिटी) स्टार रैटिंग फाईव स्टार में प्रतिभाग कर रहा है। जिसमें सहारनपुर के नागरिकों का फीड बैक महत्वपूर्ण रोल अदा करेगा। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर निगम ने इसके लिए कम से कम एक लाख फीड बैक का लक्ष्य निर्धारित किया है।
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने इस संबंध में निगम के सभी सफाई निरीक्षकों को भी एक बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी को ऐप के बारे में बताते हुए उनका लक्ष्य भी निर्धारित किया। नगरायुक्त ने ऐप डाउनलोड करने का तरीका भी बताया- सबसे पहले अपने मोबाइल का प्ले स्टोर ओपन करें, प्ले स्टोर से एसएस-2020 वोट फॉर योर सिटी (अंग्रेजी में) टाईप कर ऐप डाउनलोड करें। डाउनलोड के बाद मोबाइल नंबर डाले, इसके बाद मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर आयेगा। ओटीपी नंबर डालने के बाद जो प्रश्न पूछे जायेंगे उनका उत्तर क्लिक करते हुए फीडबैक/वोट देना है।
नगरायुक्त ने बताया कि ऐप के माध्यम से जो सवाल पूछे जायेंगे उनमें पहला, क्या आपको जानकारी है कि आपका शहर सहारनपुर स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में हिस्सा ले रहा है। दूसरा, क्या आप अपने आस पड़ौस की सफाई के स्तर पर अपने शहर को 0-10 अंकों के पैमाने पर कितने अंक देना चाहेगें। तीसरा, आप अपने व्यवसायिक/सार्वजनिक जगहों की साफ-सफाई को 0-10 अंकों के पैमाने पर कितने अंक देना चाहेगें। चार, क्या आपसे कूड़ा लेने के लिए आने वाला व्यक्ति आपसे हमेशा गीला/सूखा अलग अलग करके देने को कहता है। पांच, क्या आपको अपने शहर में सड़कों के डिवाईडर/बीच की जगह पर्याप्त रुप से पेड़-पौधों से ढ़की हुयी मिलती है। छह, आप अपने शहर के सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई के स्तर पर अपने शहर को 0-10 अंकों के पैमाने पर कितने अंक देना चाहेगें। सात ए, क्या आप अपने शहर की ओ.डी.एफ की स्थिति के बारे में जानते हैं।सात बी, क्या अपने शहर का जी.एफ.सी स्टार (गारबेज फ्री सिटीज स्टार रैटिंग) स्टेट्स जानते हैं।
नगरायुक्त ने शहर के सभी नागरिकों से भी अपील की है कि वे सहारनपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन लाने के लिए वोट देने में सहयोग करें। बैठक में प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी, आईटीसी मिशन सुनहरा कल के मयंक व फोर्स एनजीओ के नरेश कुमार भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment