Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2020

कस्तूरबा गांधी विद्यालय परिसर से खाली कराये दो और आवास खाली करायी संपत्ति का मूल्य एक करोड़ से ज्यादा

सहारनपुर। नगर निगम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में रह रहे दो और परिवारों से आवासों को आज खाली करा लिया। खाली करायी गयी भूमि का बाजार मूल्य एक करोड़ रुपये से ज़्यादा है। गौरतलब है कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर से करीब दो महीना पहले भी अवैध रुप से रह रहे कुछ परिवारांे से आवास खाली कराये गए थे। नगर निगम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में निर्मित कुछ आवासों को कुछ लोगों को आवंटित किया गया था। जबकि कुछ लोग खाली पड़े मकानों में अवैध रुप से कब्जा जमा कर रह रहे थे। अवैध कब्जाधारियों से करीब दो माह पहले निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए आवास खाली करा लिये गए थे। जिन दो परिवारों को आवास आवंटित किये गए थे बाद में उनका आवंटन भी निरस्त कर दिया गया था और उन्हें आवास खाली करने के नोटिस दे दिए गए थे। लेकिन ये लोग अभी भी वहां रह रहे थे। सोमवार की दोपहर नगर निगम के प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी व कर अधीक्षक विनय शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम का अमला कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर पहुंचा और आवासों में रह रहे ओमप्रकाश व अरविंद कुमार से आवास खाली करने को कहा। कर्नल नेग...