कस्तूरबा गांधी विद्यालय परिसर से खाली कराये दो और आवास खाली करायी संपत्ति का मूल्य एक करोड़ से ज्यादा
सहारनपुर। नगर निगम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में रह रहे दो और परिवारों से आवासों को आज खाली करा लिया। खाली करायी गयी भूमि का बाजार मूल्य एक करोड़ रुपये से ज़्यादा है। गौरतलब है कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर से करीब दो महीना पहले भी अवैध रुप से रह रहे कुछ परिवारांे से आवास खाली कराये गए थे।
नगर निगम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में निर्मित कुछ आवासों को कुछ लोगों को आवंटित किया गया था। जबकि कुछ लोग खाली पड़े मकानों में अवैध रुप से कब्जा जमा कर रह रहे थे। अवैध कब्जाधारियों से करीब दो माह पहले निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए आवास खाली करा लिये गए थे। जिन दो परिवारों को आवास आवंटित किये गए थे बाद में उनका आवंटन भी निरस्त कर दिया गया था और उन्हें आवास खाली करने के नोटिस दे दिए गए थे। लेकिन ये लोग अभी भी वहां रह रहे थे। सोमवार की दोपहर नगर निगम के प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी व कर अधीक्षक विनय शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम का अमला कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर पहुंचा और आवासों में रह रहे ओमप्रकाश व अरविंद कुमार से आवास खाली करने को कहा।
कर्नल नेगी ने बताया कि दोनों के सहयोग से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर स्थित निगम संपत्ति के दोनों आवास खाली करा कर उन्हें नगर निगम के संपत्ति विभाग को सौंप दिया गया। संपत्ति विभाग ने दोनों आवासों पर अपने ताले डाल दिये हैं। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार जनेश्वर, संपत्ति विभाग से सुशील के अलावा कैप्टन नरेशचंद, हेमराज, शिवकुमार, पवन आदि भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment