कोई भूखा न रहे, ऐसे लोगों तक भोजन पहुंचायेगा निगम मेयर व नगरायुक्त ने संगठनों व संस्थानों से किया आगे आने का आह्वान
सहारनपुर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए किये गए लॉक डाउन के दौरान शहर में कोई भूखा न रहे इसके लिए नगर निगम ने असहाय व गरीब लोगों तक भोजन पहुंचाने की कवायद शुरु की है। इसके लिए प्रत्येक वार्ड में पचास-पचास ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है जिनके सामने बिल्कुल भूखों मरने की स्थिति है। अभी ढ़ाई हजार पैकेट की व्यवस्था की जा सकी है जिसे बढ़ाकर दस हजार पैकेट करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि लॉक डाउन के कारण अनेक ऐसे लोगों की जानकारी सामने आ रही है जिनके सामने रोटी का बड़ा संकट पैदा हो गया है। ये लोग रोज कमाते हैं और रोज खाते हैं। इसके अलावा झोपड़ पट्टी आदि में रहने वालों को भी भूख का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों तक भोजन पहुंचाने के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से भोजन की व्यवस्था करायी जा रही है। गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा व श्री राधा स्वामी सत्संग द्वारा हर रोज एक-एक हजार पैकेट व प्रभुजी की रसोई से पांच सौ पैकेट बनवाये जा रहे है। अभी करीब ढ़ाई हजार पैकेट की व्यवस्था हो पायी है, इसे बढ़ाकर दस हजार पैकेट तक करने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए सीनियर सिटीजन एसोसियेशन से भी संपर्क किया गया है। इन सब स्वयंसेवी संस्थाओं से भोजन के पैकेट नगर निगम में एकत्रित कर यहां से भोजन सभी पात्रों तक पहंचाया जायेगा।
मेयर संजीव वालिया ने बताया कि निगम के सभी 80 पार्षदों के माध्यम से फिलहाल हर वार्ड में ऐसे 50-50 लोगों को चिह्नित कराया जा रहा है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है और लॉक डाउन के कारण जिनके पास रोटी का कोई साधन नहीं है। मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने स्वयंसेवी संगठनों, धार्मिक संस्थाओं, बडे़ संस्थानों व प्रतिष्ठानों के अलावा समर्थ लोगों से अपील की है कि संकट की इस घड़ी में वे आगे आएं और ऐसे लोगों के लिए भोजन के तैयार पैकेट या कच्चा राशन नगर निगम पहुंचाए ताकि उन्हें पात्र लोगों तक पहुंचाया जा सके। नगरायुक्त ने बताया कि जो लोग राशन के पैकेट पहुंचाना चाहते है वे नगर निगम के नंबर 8477008027 पर सूचना दे सकते हैं।
Comments
Post a Comment