मेयर व नगरायुक्त ने किया संगठनों व समाजसेवियों से सहयोग का आह्वान निगम भिजवा रहा भोजन से वंचित लोगों को भोजन के पैकेट
सहारनपुर। लॉक डाउन के चलते नगर निगम ने शनिवार को भी शहर में असहाय व गरीबों को भोजन के पैकेट भिजवाने का अभियान जारी रखा। मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने जनमंच रोटरी भवन स्थित भोजन वितरण केंद्र पर निगम की भोजन वितरित करने वाली टीमों से फीड बैक लिया और कार्य की समीक्षा करते हुए टीमों को आवश्यक निर्देश दिए। मेयर व नगरायुक्त ने सामाजिक संगठनों व समाजसेवियों से सहयोग का आह्वान किया। नगरायुक्त ने कहा कि निगम का प्रयास है कि हर रोज दस हजार पैकेट भोजन की व्यवस्था हो जाएं, इसके लिए वे स्वयं सेवी संस्थाओं से संपर्क कर रहे हैं।
नगर निगम ने लॉक डाउन के चलते रोटी से वंचित लोगों को शनिवार को भी भोजन वितरण का अभियान जारी रखा। शनिवार को राधा स्वामी सतसंग भवन, गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा, गुरुद्वारा ज्वालानगर के अलावा उद्यमी मुकुंद मनोहर गोयल व शारदा नगर निवासी अतुल आहूजा से प्राप्त करीब दो हजार भोजन पैकेट वितरित कराए। जबकि शुक्रवार को भी उक्त संस्थाओं व समाजसेवियों से प्राप्त करीब साढे़ तीन हजार पैकेट भोजन वितरित कराएं गए थे। राधा स्वामी सत्संग केंद्र सरसावा व गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा द्वारा काफी बड़ी संख्या में भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये जा रहे है।
निगम द्वारा रैन बसेरा, प्राईवेट बस स्टैंड, खलासी लाइन झुग्गी झोपड़ी,कुष्ठ आश्रम, मानकमऊ, नवाबगंज, रायवाला, मौजमपुरा, पिंजौरा,मौहम्मदपुर माफी,जे जे पुरम, सड़क दूधली, रेलवे क्वार्टर, नवीन नगर, ग्लीरा रोडद्व चकहरैटी, जनकनगर, शारदानगर,मदनपुरी, रानीबाजार,नाजिरपुरा, हिम्मतनगर, खानआलमपुरा, बेरीबाग, गुरुद्वारा रोड,, गोविंदनगर, सराय हिसाबुद्दीन,सराय मरदान अली, कुतुबशेर, गढ़ी मलूक,छिपियान, खालापार, मोहितविहार व घंटाघर के अलावा अम्बालारोड पर उन लोगों को भी भोजन पैकेट वितरित किये गए जो बाहर से अपने शहर जाने के लिए पैदल जा रहे थे।
नगरायुक्त ने बताया कि निगम की टीमों द्वारा वार्डो में जरुरतमंदों तक भोजन के पैकेट भिजवाने के अलावा जिन लोगों द्वारा निगम के मोबाइल 8477008027 पर भोजन के लिए कहा जा रहा है उन तक निगम के कर्मचारी पैकेट पहुंचा रहे है। उन्होंने लोगों व स्वयंसेवी संस्थाओं से सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि जो लोग सूखा या पैकट के रुप में भोजन उपलब्ध कराना चाहते हैं वे अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव के मो.8477008010 पर संपर्क कर सकते है।
Comments
Post a Comment