सहारनपुर। मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कोरोना से बचाव व सावधानी को ध्यान में रखते हुए मंगल बाजार के दुकानदारों से मंगल बाजार न लगाने की सलाह दी है। उन्होंने दुकानदारों से आह्वान किया है कि वे एक जिम्मेदार नागरिक होने के अपने दायित्व को समझते हुए इसमें सहयोग दे।
कोरोना से बचाव के लिए नगर निगम ने एक ओर कदम उठाते हुए दुकानदारों को मंगल बाजार न लगाने की सलाह दी है। मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने दुकानदारों के साथ-साथ लोगों से भी अपील की है कि वे मंगल बाजार में आने से बचे और आवष्यक सामान की खरीदारी के लिए ही बाजार आएं। गौरतलब है कि प्रत्येक मंगलवार को नेहरु मार्केट, भगतसिंह मार्ग व प्रताप मार्केट में अनेक लोगों द्वारा सड़क पर दुकान लगाकर सामान बेचा जाता है, इस बाजार में कई बार भारी भीड़ हो जाती है, इसी को देखते हुए नगरायुक्त ने लोगों से आह्वान किया है कि हम कही भी भीड़ का हिस्सा न बनें और न ही कोई ऐसा अवसर पैदा करें जिससे भीड़ एकत्रित हो। मेयर संजीव वालिया ने कहा कि राश्ट्रीय आपदा की स्थिति में हमारा दायित्व है कि हम केन्द्र व प्रदेष सरकार द्वारा जारी दिषा निर्देषों का पालन करें। कोरोना जैसी महामारी से अपने षहर को बचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
Comments
Post a Comment