सहारनपुर। नगर निगम ने ब्रहस्पतिवार को भी युद्ध स्तर पर अपना सफाई अभियान चलाते हुए न केवल सफाई कर कीटनाशकों का छिड़काव किया बल्कि खाली प्लाटों में जमा पानी की निकासी का भी काम किया, ताकि ऐसे स्थानों पर किसी तरह के मच्छर या वायरस न पनपने पाएं।
नगरायुक्त ने आज शहर में भ्रमण कर सफाई व महानगर को सैनेटाईज करने का जायजा लिया और सफाई निरीक्षकों व सफाई नायकों को निर्देश दिए कि किसी भी वार्ड की किसी भी गली में गंदगी न रहे। उन्होंने लोगों से भी सड़कों पर कूड़ा न फैलाने की अपील की। उधर ब्रहस्पतिवार को नगर निगम ने महानगर के खलासी लाईन, नुमायश कैंप व खत्ताखेड़ी आदि क्षेत्रों को बड़ी गाड़ियों के जरिये सैनेटाईज़ किया। जबकि सौ से ज्यादा हैंड मशीनों के माध्यम से महानगर के सभी वार्डो में एंटी लार्वा व कीटाणु-जीवाणु शोधकों का छिड़काव किया गया।
निगम के स्वास्थय विभाग द्वारा महानगर में चूने व ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव कराया गया। मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने बताया कि कोल्ड फॉगर मशीनों द्वारा कलक्ट्रेट सहित सभी सरकारी कार्यालयों को भी सैनेटाइज किया गया है। जबकि हर दिन अपने कर्मचारियों को भी सैनेटाइज करके ही कार्य पर भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली रोड वार्ड 4 से पंतविहार के पीछे एक प्लाट में भरे पानी को लेकर शिकायतें मिल रही थी, आज इस प्लाट से जल निकासी की गयी।
Comments
Post a Comment