अब सब्जी, फल, किराना के अतिरिक्त केवल बेकरी एवं बेकरी से निर्मित उत्पादों की सुविधा ही प्रातः 6.00 बजे से 9.00 बजे तक उपलब्ध होगी- जिलाधिकारी
सहारनपुर - जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा है कि कोविड-19 के नियन्त्रण किये जाने हेतु जनपद में टोटल लाॅकडाउन घोषित होने के फलस्वरूप जनसामान्य की सुविधा की दृष्टि से यथाआवश्यक सुविधाओं की पूर्ति अपने निकटस्थ क्षेत्रों में सब्जी, फल, किराना के अतिरिक्त बेकरी एवं कन्फेक्शनरी की सुविधा भी प्रातः 6.00 बजे से 9.00 बजे तक शारीरिक दूरी बनाते हुए उपभोग किये जाने के संबंध में इस कार्यालय से निर्गत प्रेस विज्ञप्ति संख्याः मीमो/दैवी आपदा, दिनांक 22 अप्रैल, 2020 में आंशिक संशोधन करते हुए अबसब्जी, फल, किराना के अतिरिक्त केवल बेकरी एवं बेकरी से निर्मित उत्पादों की सुविधा ही प्रातः 6.00 बजे से 9.00 बजे तक उपलब्ध होगी।
यह आपके एवं आपके परिवार तथा सभी के हित में है।
Comments
Post a Comment