Skip to main content

लोगों को खूब राहत पहुंचा रही है निगम की टेली मेडिसिन सर्विस -बुधवार को 55 मरीजों ने तथा 12 दिन में 479 मरीजों ने उठाया लाभ

लोगों को खूब राहत पहुंचा रही है निगम की टेली मेडिसिन सर्विस-बुधवार को 55 मरीजों ने तथा 12 दिन में 479 मरीजों ने उठाया लाभ


सहारनपुर। लाॅक डाउन के बीच नगर निगम की टेली मेडिसिन सर्विस लोगों को काफी राहत पहुंचा रही है। निगम की सर्विस से लाभ उठाने वाले पेशेंट यह सर्विस उपलब्ध कराने के लिए डाक्टरों के साथ निगम अधिकारियों की भी मन से प्रशंसा कर रहे है। गत 11 अप्रैल से शुरु हुयी इस सेवा का 479 लोग लाभ उठा चुके है। गत दिवस जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने भी टेलीमेडिसिन सर्विस सेंटर का अवलोकन कर निगम के प्रयासों की सराहना की थी।


नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि लाॅक डाउन के कारण महानगर के जिन लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है उन्हें वरिष्ठ चिकित्सकों से इलाज दिलाने के लिए नगर निगम ने निगम परिसर में ही आईएमए के सहयोग से एक टेली मेडिसिन सर्विस की गत 11 अप्रैल को शुरुआत की थी। आईएमए ने इस सर्विस के लिए 60 से अधिक वरिष्ठ चिकित्सकों का पैनल नगर निगम को उपलब्ध कराया है। पैनल से हर दिन करीब एक दर्जन चिकित्सक  मरीजों के लिए निगम की टेली मेडिसन सर्विस पर अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहे हैं।


नगरायुक्त ने सहयोग के लिए आईएमए का आभार व्यक्त जताते हुए बताया कि सेवाएं देने वाले चिकित्सकों में सर्जनफिजीशियनयूरोलाॅजिस्टन्यूरोलाॅजिस्टकाॅर्डियोलाॅजिस्टके अतिरिक्त महिला रोगांे तथा नेत्रत्वचादंतआंखकान-गला आदि सभी रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गत 16 अप्रैल से 50-60 के बीच मरीजों की काॅल टेली मेडिसिन सर्विस पर आ रही हैं। जिन्हें चिकित्सकों को फाॅरवर्ड कर उन्हें इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। बुधवार को  भी 55 मरीजों ने सेवा का लाभ उठाया है।  उन्होंने बताया कि उक्त नंबरों पर जब कोई व्यक्ति निगम के हेल्पलाईन नंबर पर काॅल करता है तो मरीज से बीमारी मालूम कर उसकी काॅल संबद्ध विशेषज्ञ चिकित्सक को अग्रसारित कर दी जाती है। मरीज उक्त चिकित्सक को अपनी पूरी बीमारी बताता है। इस पर चिकित्सक मरीज को चिकित्सकीय परामर्श देने के साथ ही अपने पर्चे पर दवाएं लिखकर निगम के व्ट्स नंबर पर भेज देते हैं जिन्हंे आगे मरीज को भेज दिया जाता है।


इस सेवा के लिए निगम द्वारा दो हेल्पलाईन नंबर 8477008058 व 8477008057 जारी किये गए हैंइन नंबरों पर सुबह दस बजे से दोपहर बारह बजे तक चिकित्सकीय परामर्श के लिए काॅल की जा सकती है। बुधवार को निगम की टेली मेडिसिन सर्विस पर डाॅ. जयपाल चंदडाॅ. हिमांशु मेहताडाॅ. शरद अग्रवालडाॅ.एस के मैनीडाॅ.मनप्रीत सिंहडाॅ. केशिप्रा धवन तिवारीडाॅ. तूलिकाडाॅ विकास तोमरडाॅ. शादाब अंसारीडाॅ.महेश चंद्राडाॅ. प्रियांशु जैनडाॅ. शाहुद हसनडाॅ. राजीव तिवारीडाॅ.समीर सिंघलडाॅ.पुनीश सडाना व डाॅ. अमर जीत पोपली ने अपनी सेवाएं दी है।


Comments

Popular posts from this blog

जनपद में प्रथम चरण 19 अपै्रल को होगा मतदान सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही

सहारनपुर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में समस्त प्रभारी, सहप्रभारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं आदर्श आचार संहिता के पालन के संबंध मंे बैठक आहूत की गयी। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप से वोटर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं। मतदान केंद्र और बीएलओ को भी इसके जरिए खोजा जा सकता है। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। इसमें दर्ज शिकायतों का 100 मिनट में निस्तारण कराया जाएगा। नो योर कैंडिडेट एप से उम्मीदवारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसमें उम्मीदवारों की फोटो व विस्तृत विवरण मिल जाएगा। उन्होने बताया कि 4 एम के तहत मनी, मसल मिसइन्फॉर्मेशन और एमसीसी वॉइलेशन शामिल है। डीईओ ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम के बारे में ब...

जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक सम्पन्

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकारों को जनहित के समाचारों को भी समाचार पत्रों में स्थान देना चाहिए तथा झूठी खबरों एवं अफवाहों का खण्डन अनिवार्य रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों में महत्वपूर्ण और प्रेरणायुक्त समाचारों के प्रकाशन से समाज में एक बेहतर संदेश जाता है। श्री मनीष बंसल ने कहा कि अनावश्यक रूप से किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के एनआईसी पोर्टल पर जिला स्तरीय स्थाई समिति के सदस्यों की सूची अपलोड कराई जाए। उन्होंने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को टोल प्लाजा पर आने जाने की निःशुल्क सुविधा दिलाये जाने की मांग पर नियमानुसार निर्णय लेने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी समय-समय पर तहसील स्तरीय पत्रकारों के साथ समन्वय बैठक करते रहें। बैठक में प्रेस क्लब स्थापित कर...

नगरायुक्त ने खलासी लाइन में किया पिंक शौचालय व ग्वालीरा में आंगनवाड़ी केंद्र का लोकार्पण

सहारनपुर। नगरायुक्त संजय चौहान ने खलासी लाईन में पिंक शौचालय और ग्वालीरा में आंगनवाड़ी केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने नवनिर्मित आंगनवाड़ी भवन और प्राथमिक विद्यालय ग्वालीरा का भी अवलोकन किया और आंगनवाड़ी कार्यक्रम समाज के आखरी पायदान तक पहुंचाने पर जोर दिया। नगरायुक्त संजय चौहान ने आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से खलासी लाइन में पुलिस चौकी के निकट महिलाओं के लिए नवनिर्मित पिंक शौचालय का लोकार्पण किया। इसके बाद आंगनवाड़ी केंद्र ग्वालीरा के नवनिर्मित भवन का भी फीता काटकर लोकार्पण किया। महाप्रबंधक आईटीसी संदीप शर्मा व आईटीसी सीनियर कार्यक्रम अधिकारी पामीश कुमार ने नगरायुक्त का बुके भेंट कर स्वागत किया। पामीश ने नगरायुक्त को आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। नगरायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय में बाल संसद के नन्हें पदाधिकारियों से भी वार्ता की और उनके दायित्व के बारे में जाना। उन्होंने बाल पदाधिकारियों से जाना कि स्कूल की सफाई में उनकी क्या भूमिका रहती है। नगरायुक्त संजय चौहान ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को शिक्षित ही नहीं करती उसे संस्कारवान और योग्...