सहारनपुर। नागरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा है कि यदि कोरोना के चलते भूखे लोगों के लिए सौ पैकेट भोजन देने की भी कोई समाजसेवी संस्था व समाजसेवी पहल करता है तो वह खुद निगम की ओर से उससे भोजन के पैकेट लेने पहुंचेंगे। यह बात उन्होंने गरीबों एवं असहायों की मदद के लिए लोगों से आगे आने का आह्वान करते हुए कही। शनिवार को महानगर में नगर निगम व सहयोगी संस्थाओं के माध्यम से करीब साढे़ ग्यारह हजार पैकेट भोजन वितरित किया गया।
शनिवार को भी कई स्थानों पर कम्युनिटी कैंटीन शुरु करायी गयी। मौहल्ला मीरकोट में कमल मल्होत्रा, संजय मेहता, रवीन्द्र मित्तल,प्रवीण रोहिला व योगेश दुआ आदि द्वारा शुरु की गयी कैंटीन का अवलोकन करते हुए महापौर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि यदि महानगर के आर्थिक रुप से सभी समर्थ लोग अपने-अपने घर से हर रोज एक आदमी का भोजन भी निकालकर जरुरतमंदों तक पहुंचाने का संकल्प ले ले तो किसी भी व्यक्ति को शहर में भूखा नहीं रहना पडे़गा। इस कैंटीन से हर रोज 400 पैकेट भोजन बनकर निगम के माध्यम से वितरित किया जायेगा। इसके बाद उन्होंने बाजोरिया कॉलेज की कैंटीन का भी अवलोकन किया। कॉलेज प्रबंध समिति के प्रधान शैलेन्द्र भूषण व भोला आदि ने महापौर को बताया कि यहां से भी करीब 400 पैकेट भोजन नूर बस्ती, तोता चौक, घड़ी मलूक, सरदार कॉलोनी, गीतांजलि विहार व उत्तम राईस मिल आदि में नगर निगम के माध्यम से वितरित किये जा रहे है।
शनिवार को ही नवीन नगर में गढ़वाल सभा द्वारा भी एक कम्युनिटी कैंटीन शुरु की गयी। महापौर व नगरायुक्त ने कैंटीन का अवलोकन किया और सभा के प्रधान वीरेन्द्र कण्डवाल व महामंत्री महिपत सिंह रावत सहित सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। नीलकंठ धाम नुमायश कैंप में राजकुमार कालड़ा,योग चुघ, शीतल,सचिन अरोड़ा व प्रवीण छाबड़ा द्वारा भी एक कम्युनिटी कैंटीन की शुरुआत की गयी। महापौर व नगरायुक्त ने इसके बाद ज्वालानगर स्थित गुरुद्वारे की सामुदायिक रसोई का भी अवलोकन किया। यहां महिला सेवादार स्वयं ही भोजन की तैयारी करती नज़र आयी। इस गुरुद्वारे से 300 पैकेट भोजन निगम को उपलब्ध कराया गया।
Comments
Post a Comment