निगम ने बुधवार को किये गए 18 हजार से अधिक भोजन पैकेट वितरित-24 दिनों में हेल्पलाईन पर करीब आठ हजार लोगों ने मांगा भोजन, निगम ने पहुँचाया
सहारनपुर। नगर निगम द्वारा आज 18000 से अधिक पैकेट भोजन वितरित किये गए। लाॅक डाउन के कारण लोगों को रोजगार छिन जाने के कारण जिन गरीबों एवं असहायों के सामने रोटी का संकट पैदा हो गया है ऐसे लोगों को हर रोज नगर निगम पार्षदों, स्वयंसेवी संस्थाओं, समाजसेवियों व अपने कर्मचारियों के माध्यम से भोजन वितरित करा रहा है। मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह स्वयं महानगर में संचालित कम्युनिटी रसोईयों का स्थल पर जाकर बनने वाले भोजन की गुणवत्ता व शुद्धता का निरीक्षण कर रहे है।
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि आज आईटीसी की दोनों रसोईयों से प्राप्त 4400 तथा राधा स्वामी सत्संग भवन से प्राप्त 4000 भोजन पैकेट सहित 18000 हजार लोगों को भोजन के पैकेट निगम द्वारा पार्षदों व स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से पहुंचाए गये है। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि मदरसे भी भोजन उपलब्ध कराने की मुहिम में शामिल हो गए है। बुधवार को मदरसा मौलाना फुरकान व मदरसा फलाही दौरन से भी दो-दो सौ पैकेट भोजन निगम को उपलब्ध कराये गये हैं।
उन्होंने बताया कि गत 30 मार्च से 21 अप्रैल तक मुख्यमंत्री हेल्पलाईन/जनसुनवाई पोर्टल से 140 डीएम कंट्रोल रुम से 1034 तथा नगर निगम के कंट्रोल रुम पर 6788 यानि तीनों पर कुल 7962 शिकायत/मांग भोजन संबंधी आयी थी, सभी लोगों को भोजन उपलब्ध कराकर निगम द्वारा उनका निस्तारण कर दिया गया है। आज जो मांग आयी है उसका भोजन की उपलब्धता अनुसार निस्तारण किया जा रहा है।
भोजन में आज इनका रहा सहयोग
जनमंच में भोजन वितरण की व्यवस्था संभाल रहे स्टोर कीपर मुकेश कुमार ने बताया कि आज राधा स्वामी सत्संग व्यास से 4000, हेल्पिंग हैंड यूनिट हेमंत जोशी व सीए मुकेश द्वारा 500, राजकुमार राजू शिवधाम से 1550, आईटीसी से 2200, प्रभुजी की रसोई से 2470, आईटीसी द्वारा संचालित हकीकत नगर सामुदायिक रसोई से 2200, उद्यमी मुकुन्द मनोहर गोयल से 100, बाजोरिया कालेज प्रबंध समिति से 700, पार्षद अंकुर अग्रवाल व मां शाकंभरी पदयात्रा सेवा संस्थान 350, स्टार पेपर मिल 250, सारिका गुप्ता क्लेमन टाउन 72, प्रेमपुरम मल्हीपुर रोड 130, हरिमंदिर युवा जागरण समिति आवास विकास 100, गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा 300, ईष्ट सिद्धि बैंक काॅलोनी मंदिर 195, सिद्धेश्वर महादेव ट्रस्ट 100, अग्रवाल धर्मशाला 450, भगवती काॅलोनी 50, हनीत सिंह रेलवे रोड 70, अंकित जैन छोटा चैक हकीकत नगर 165, एफबीडी आनंद भाटिया 100, सहीराम कोठी वाली गली नवीन नगर 120, अविलाष तुली बालाजी घाट 200, चपाती बैंक मनीष अरोड़ा100, आर्किटेक्ट संघ एसडीए 200, कामधेनु काॅम्पलेक्स 400, एसडीए 200, सहारनपुर हौजरी मैन्यु.एसोसियेशन 250 तथा शेखर ठकराल ज्वालानगर द्वारा 200 पैकेट भोजन उपलब्ध कराए गए।
भोजन पैकेट के लिए इस नंबर पर करें फोन
नगरायुक्त ने कहा कि जिन लोगों को भोजन के पैकेट की आवश्यकता है वे नगर निगम शिकायत प्रकोष्ठ के नंबर 8477008027, 8477008015 व 8477008057 (इस नंबर पर दोपहर 12 बजे बाद) पर फोन कर सकते हैं, ताकि उन्हें भोजन का पैकेट भेजा जा सके।
भोजन दान देने के लिए इस नंबर पर करें फोन
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि जो लोग भोजन पैकेट के रुप में मदद देना चाहते हैं वे अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव के मोबाइल नंबर 8477008010 पर संपर्क कर सकते है।
Comments
Post a Comment