पीपीई किट से लैस हुए निगम के सैनेटाईज करने वाले कर्मचारी
सहारनपुर। महानगर में बड़ी गाड़ियों से सैनेटाईजेशन कार्य कर रहे निगम कर्मचारियों को नगर निगम ने आज पीपीई किट से लैस कर दिया है ताकि महानगर के करीब एक दर्जन हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों में वे निर्भीक होकर अपना कार्य कर सके। बाकि कर्मचारियों के लिए भी पीपीई किट का आर्डर निगम द्वारा दिया गया है।
नगर निगम के सफाई कर्मचारी पूरे समर्पण और लगन से सहारनपुर महानगर में सफाई कार्य व सैनेटाईजेशन का कार्य कर रहे है। यहां तक कि जिन हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित पाये गए हैं उन क्षेत्रों, संक्रमित लोगों के घर और उन क्षेत्रों में सफाई आदि के साथ साथ मस्जिदों आदि को भी सैनेटाईज करने के काम में लगे है। हाॅट स्पाट वाले सील किये गए क्षेत्रों में निगम के कर्मचारी सफाई व चूना आदि छिड़काव के अलावा हर रोज सैनेटाईजेशन का कार्य कर रहे है।
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि निगम कर्मचारियों को किसी भी संक्रमण से बचाने के लिए नगर निगमेंम ने पीपीई किट मंगायी हैं। फिलहाल सैनेटाईजेशन में लगी एक दर्जन गाड़ियों पर तैनात कर्मचारियों को ये पीपीई कीट दी गयी है। इनके अलावा उन कर्मचारियों को भी ये किट दी जायेगी जो हाॅट स्पाॅट इलाको में सफाई व हैंड स्प्रे मशीनों से सैनेटाईजेशन का कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि करीब पांच सौ किट का आर्डर और दिया गया है जो जल्दी ही हमें मिल जायेगी।
मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने बताया कि हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों के अलावा बुधवार को भी शहर के दस वार्डो को पूरी तरह सैनेटाईज और आठ वार्डो में फाॅगिंग कराया गया है। जबकि शहर के सभी क्वारंटीन सेंटरों व बैंकों आदि को नियमित रुप से सैनेटाईज किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment