सहारनपुर। शारदा नगर, लेबर कॉलोनी व खलासी लाइन सहित करीब एक दर्जन कालोनियों की जल निकासी की 50 साल पुरानी समस्या का अब जल्दी ही निदान हो जाएगा । मेयर संजीव वालिया ने सोमवार को अंबाला रोड हाईवे पर नारियल फोड़कर पुलिया निर्माण की शुरुआत की। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी के डायरेक्टर सुशील पुंडीर, पार्षद रमन चौधरी, पार्षद कुशल पठानिया, प्रदीप नैनवाल प्रदीप चौधरी, रवि शंकर शशांक आदि मौजूद रहे। करीब 70 बरस पहले लेबर कॉलोनी की पानी निकासी के लिए एक नाले का निर्माण किया गया था। उस समय लेबर कॉलोनी की आबादी मात्र दो-ढाई हजार थी। यह नाला प्रकाश लोक वार्ड 26 लेबर कॉलोनी के पीछे शारदा नगर उत्तरी वार्ड 14 ,शारदा नगर दक्षिणी वार्ड 41 से रेलवे लाइनों के नीचे से पुराना कमेला होते हुए अंबाला रोड नेशनल हाईवे पर आता है और यहां से क्रेगी नाले में मिलता है। अंबाला रोड नेशनल हाईवे पर सड़क के नीचे एक छोटा पाइप उस समय की आबादी के हिसाब से डाला गया था। अब इन क्षेत्रों की आबादी बढ़कर करीब 75 हजार हो गई है जिससे नाले में पानी का बहाव भी बहुत अधिक हो गया है दर्जनों काल...