सहारनपुर 03 मई 2020 (सू0वि0)
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा है कि आमजन द्वारा लगातार इस बात की शिकायत की जा रही है कि वह भारत के भिन्न-भिन्न राज्यों व उत्तर प्रदेश के भिन्न-भिन्न जनपदों के निवासी है तथा रोजगार की तलाश में जनपद सहारनपुर में आये हुए हैं तथा लाॅकडाउन के कारण अपने गृह जनपद में नहीं जा पा रहे हैं और लाॅकडाउन के कारण इनको रोजी-रोटी, रोजगार आदि की समस्या हो रही है। ऐसी स्थिति में इनके द्वारा लगातार अपने गृह जनपद/राज्य जाने की मांग की जा रही है।
उपरोक्त समस्या के निवारण हेतु जनपद सहारनपुर में निम्न तीन मोबाइल नम्बर 9389793202, 9456002230, 9389936427 इस आशय से संचालित किये जा रहे हैं कि जो व्यक्ति भारत के भिन्न-भिन्न राज्यों व उत्तर प्रदेश के भिन्न-भिन्न जनपदों के निवासी हैं वह व्हाट्सअप/मैसेज के माध्यम से उक्त मोबाइल नम्बर पर निम्न सूचना के साथ रजिस्टेशन करा सकता है-
नाम पिता का नाम व्यवसाय
(श्रमिक/छात्र/सर्विस अन्य) जनपद सहारनपुर में वर्तमान पता
(पूर्ण विवरण) गृह जनपद का मूल पता
1-शहरी क्षेत्र हेतु
(म0नं0/मौ0/वार्ड सं0/थाना/जिला)
2-ग्रामीण क्षेत्र हेतु
(ग्राम/थाना/जिला) आधार नम्बर मोबाइल नम्बर
श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि निकट भविष्य में सम्बन्धित राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर भारत के भिन्न-भिन्न राज्यों व उत्तर प्रदेश के भिन्न-भिन्न जनपदों के निवासियों को गृह जनपद भेजे जाने की कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी। यहां यह भी अपेक्षित है कि वहव्हाट्सअप/मैसेज के माध्यम से ही त्रूटि रहित सूचना भेजकर रजिस्ट्रेशन कराया जाए।
जनपद में प्रथम चरण 19 अपै्रल को होगा मतदान सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही
सहारनपुर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में समस्त प्रभारी, सहप्रभारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं आदर्श आचार संहिता के पालन के संबंध मंे बैठक आहूत की गयी। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप से वोटर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं। मतदान केंद्र और बीएलओ को भी इसके जरिए खोजा जा सकता है। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। इसमें दर्ज शिकायतों का 100 मिनट में निस्तारण कराया जाएगा। नो योर कैंडिडेट एप से उम्मीदवारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसमें उम्मीदवारों की फोटो व विस्तृत विवरण मिल जाएगा। उन्होने बताया कि 4 एम के तहत मनी, मसल मिसइन्फॉर्मेशन और एमसीसी वॉइलेशन शामिल है। डीईओ ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम के बारे में ब...
Comments
Post a Comment