सहारनपुर : कोरोना संक्रमण से बचाव को लॉक डाउन के दौरान शासन प्रशासन के आमजन को राहत पहुंचाए जाने में अहम भूमिका निभाने वाले पत्रकारों को आज राष्ट्रहित व समाज हित को समर्पित सामाजिक संगठन (ऑल इंडिया एंटी क्रप्शन एंटी क्राईम सेल) के संस्थापक जी, एस, बब्बर ने कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाही की कोविड-19 के चलते लॉक डाउन अवधि के दौरान गरीब, जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए प्रशासन का सहयोग आमजन तक सुझाव व संक्रमण से बचाव को लिए गए व्यापक प्रचार प्रसार के लिए संस्था के संस्थापक जी,एस, बब्बर ने कोरोना योद्धा के रूप में पत्रकार , रोहित सिंह नेगी को सम्मानित कर कहा कि शासन प्रशासन के साथ-साथ आमजन को कोरोना से सचेत किए जाने के लिए पत्रकारों ने जो प्रचार प्रसार किया है वह अति सराहनीय है उन्होंने कहा कि पत्रकार देश और समाज के पहरी के रूप में कार्य करते हुए सेवा के लिए समर्पित है और इनका कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान करना स्वयं को गौरवान्वित करने के बराबर है भविष्य में भी कोरोना योद्धा पत्रकारों का संस्था सम्मान करती रहेगी
जनपद में प्रथम चरण 19 अपै्रल को होगा मतदान सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही
सहारनपुर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में समस्त प्रभारी, सहप्रभारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं आदर्श आचार संहिता के पालन के संबंध मंे बैठक आहूत की गयी। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप से वोटर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं। मतदान केंद्र और बीएलओ को भी इसके जरिए खोजा जा सकता है। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। इसमें दर्ज शिकायतों का 100 मिनट में निस्तारण कराया जाएगा। नो योर कैंडिडेट एप से उम्मीदवारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसमें उम्मीदवारों की फोटो व विस्तृत विवरण मिल जाएगा। उन्होने बताया कि 4 एम के तहत मनी, मसल मिसइन्फॉर्मेशन और एमसीसी वॉइलेशन शामिल है। डीईओ ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम के बारे में ब...
Comments
Post a Comment