सहारनपुर। सहारनपुर को कार्बन न्यूट्रल बनाने के लिए नगर निगम द्वारा महानगर में चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान में बुधवार को महाराज सिंह डिग्री काॅलेज व नुमायश कैंप क्षेत्र के शक्ति नगर पार्क में मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, अनेक पार्षदों व शिक्षाविद् ने वृक्षारोपण किया। मेयर ने सभी लोगों से आह्वान किया कि वे वृक्षारोपण को अपने जीवन का संस्कार बनाएं। बुधवार को मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह महाराज सिंह काॅलेज पहुँचे। काॅलेज के संयुक्त सचिव रवि गुप्ता, पूर्व प्राचार्य डाॅ.वाई.के. गुप्ता व प्राचार्य डाॅ. अरुण गुप्ता ने उनका स्वागत किया। मेयर व नगरायुक्त ने काॅलेज प्रबंध समिति के उक्त पदाधिकारियों व प्राचार्य के साथ विभिन्न प्रजाति के वृक्षों का वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर डाॅ.दिनकर मलिक,डाॅ.आदेश कुमार, डाॅ.जावेद, डाॅ.संजय गुप्ता, डाॅ.दीनदयाल गिरी, डाॅ.कपिल वत्स, डाॅ.पूनम यादव, डाॅ. ओमदत्त, पार्षद पिंकी गुप्ता व मीडिया प्रभारी डाॅ.वीरेन्द्र आज़म के अलावा रुपेश शर्मा, रामबीर तथा अंकुर अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
इसके बाद नुमायश कैंप क्षेत्र के शक्ति नगर पार्क में भी मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, निगम बोर्ड के उपसभापति पार्षद रमेश छाबड़ा, पार्षद विजय कालड़ा व पंडित गुलशन, अवनीत कौर, सुषमा बजाज के साथ वृक्षारोपण किया। महेन्द्र अरोड़ा, स्वर्णजीत सिंह, खैराती लाल चैहान, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक नीरज कर्णवाल व अमन आदि मौजूद रहे। मेयर संजीव वालिया ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण संतुलन को लेकर पूरी दुनिया आज चिंतित है। पर्यावरण संतुलन व संरक्षण के लिए आवश्यक है कि हम वृक्षारोपण को अपने जीवन का संस्कार बनाएं। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि नगर निगम सहारनपुर को कार्बन न्यूट्रल बनाने के लिए निरंतर वृक्षारोपण अभियान चला रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इस अभियान में भागेदारी करें और कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएं, ताकि हमें और हमारे बच्चों को शुद्ध हवा मिल सके, हवा शुद्ध होगी तो व्यक्ति भी स्वस्थ रहेगा।
जनपद में प्रथम चरण 19 अपै्रल को होगा मतदान सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही
सहारनपुर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में समस्त प्रभारी, सहप्रभारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं आदर्श आचार संहिता के पालन के संबंध मंे बैठक आहूत की गयी। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप से वोटर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं। मतदान केंद्र और बीएलओ को भी इसके जरिए खोजा जा सकता है। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। इसमें दर्ज शिकायतों का 100 मिनट में निस्तारण कराया जाएगा। नो योर कैंडिडेट एप से उम्मीदवारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसमें उम्मीदवारों की फोटो व विस्तृत विवरण मिल जाएगा। उन्होने बताया कि 4 एम के तहत मनी, मसल मिसइन्फॉर्मेशन और एमसीसी वॉइलेशन शामिल है। डीईओ ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम के बारे में ब...
Comments
Post a Comment