Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

क्षेत्रीय निवासियों के साथ नगरायुक्त ने खलासी लाईन पार्क में किया वृक्षारोपण

सहारनपुर। सहारनपुर को कार्बन न्यूट्रल बनाने की कड़ी में मंगलवार को नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने क्षेत्रीय निवासियों के साथ खलासी लाईन स्थित दुर्गापुरी काॅलोनी में वृक्षारोपण किया और लोगों को वृक्ष लगाने की प्रेरणा देते हुए अपने परिवेश को साफ सुथरा रखने और पर्यावरण संरक्षण को अपने संस्कार में शमिल करने पर बल दिया। सहारनपुर को कार्बन न्यूट्रल बनाने के नगर निगम के अभियान के तहत नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह मंगलवार को खलासी लाईन स्थित दुर्गाविहार पहुंचे और निगम की वृक्षारोपण ब्रांड अंबेसडर सुषमा बजाज द्वारा उपलब्ध कराये गए वृक्षों का क्षेत्रीय निवासियों राजीव  सैनी ,  के एल गुप्ता ,  संजीव अग्रवाल ,  अजय प्रताप ,  गायत्री शर्मा ,  जसप्रीत कौर ,  अरुणा व नेहा शर्मा आदि के साथ वृक्षारोपण किया। उन्होंने उक्त पार्क के सुधार के लिए एक लाख रुपये की राशि स्वीकृत करते हुए क्षेत्रीय निवासियों को आश्वस्त किया कि खलासी लाईन के सभी पार्कों का सौंदर्यकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के लोग पार्को के संरक्षण व रखरखाव के लिए आगे आएं ,  नगर निगम ...

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरोश के स्मार्ट मीटर टैस्टिंग रिपोर्ट में निकले फैल, निर्माण कम्पनी की धांधली आई सामने.

  लखनऊ : उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरोशन में धांधली से जुड़ी एक खबर सामने आई है. सूबे में लगने वाला बिजली स्मार्ट मीटर जांच में फेल हो गया है, पिछले दिनों लोड जम्पिंग की शिकायत के बाद मीटर सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट (CPRI) नोएडा भेजे गए थे, जहां जांच के बाद अहम पैमाने कॉन्स्टेंट में ही मीटरों को फेल पाया गया. जांच में पाया गया कि मीटर बनाने वाली जीनस, जेन और आईटीआई कंपनियां 100 फीसदी इंडियन हैं लेकिन मीटर के अंदर लगी चिप और कुछ पुर्जे़ चायनीज़ हैं, जीनस कंपनी के स्मार्ट मीटरों में गड़बड़ी पाई जा रही है. CPRI की रिपोर्ट में मीटर एक्युरेसी में दिक्कत बताई जा रही है। दरअसल, मीटर में ब्लिंक करने वाली* बत्ती को इम्पल्स कहते हैं, जीनस कंपनी के मीटिर की इम्पल्स 3200 है, मतलब 3200 इम्पल्स पर 1 यूनिट बिजली खर्च होती है लेकिन इन मीटरों में दिक्कत यह है कि चिप गर्म होते ही इम्पल्स की रफ्तार तेज़ हो रही है और उसी हिसाब से यूनिट भी. यूनिट बढ़ते ही बिजली का लोड अचानक बढ़ जाता है, इसी यूनिट और लोड जंप से बिजली बिल ज्यादा आ रहा है। कनेक्टिविटी की भी बहुत बड़ी समस्या है इन मेट्रो में इनके सिम ज्य...

स्मार्ट सिटी सहारनपुर द्वारा 'साईक्लोथोन—2020' का आयोजन

  सहारनपुर: स्मार्ट सिटी सहारनपुर द्वारा आईएमए के सहयोग से रविवार की सुबह हसनपुर चौंक से एक साईकिल रैली 'साईक्लोथोन—2020' का आयोजन साईकिल फाॅर चेंज चैलेन्ज के तहत किया गया। रैली में युवाओं के अलावा बुजुर्गों और बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साईकिल रैली को स्मार्ट सिटी के सीईओ ज्ञानेंद्र सिंह, अंतरराष्ट्रीय साइक्लिस्ट बाबूराम सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विभिन्न मार्गों से होती हुई यह रैली गांधी पार्क पहुंचकर समाप्त हुई। रैली आयोजन में सिविल डिफेंस के स्वयं सेवकों का भी विशेष सहयोग रहा। आईएएम के अध्यक्ष डा. रजनीश दहूजा, डा. सुरेंद्र नागपाल, डा. महेश ग्रोवर, डा. नरेश नौसरान, डा. एसपी जोशी, डा. संदीप गर्ग व सहारनपुर क्लब के नवनीत सिंह बग्गा सहित दो सौ से अधिक साईक्लिस्टों की रैली को हसनपुर चौक से स्मार्ट सिटी के सीईओ ज्ञानेंद्र सिंह व अंतरराष्ट्रीय साइक्लिस्ट बाबूराम सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने लोगों से साईक्लिंग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान करते हुए   कहा कि साईक्लिंग व्यक्ति के लिए सबसे सुगम और किफायत...

दिव्यांगजनों के पेंशन के आवेदन पत्रों पर समयबद्ध कार्रवाही सुनिश्चित करें- जिलाधिकारी

सहारनपुर , जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि दिव्यांगजनों के पेंशन के आवेदन पत्रों पर समयबद्ध कार्रवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी दिव्यांगजनों को यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनाए जाए। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवहन निगम की बसों में दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित सीट पर दिव्यांगजन के आने पर तत्काल खाली कराकर उन्हें उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर प्रभावी कार्रवाही की जायेंगी। श्री अखिलेश सिंह आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में जिला दिव्यांग बंधु समिति, जिला अनुश्रवण समिति, जिला प्रबन्ध समिति, जिला स्तरीय दिव्यंाग समिति तथा स्थानीय स्तर समिति बैठक में अध्यक्षीय भाषण में यह बात कही। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन के लिए शासन से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिले। उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बैंकों से समन्वय स्थापित कर दिव्यांगजनों को दुकानों के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में जोड़ा जाए। जिला दिव्यांगजन सश...

परियोजनाओं में देरी के चलते लागत में वृद्धि होना चिंता का विषय - मण्डलायुक्त

सहारनपुर : मण्डलायुक्त श्री संजय कुमार ने देवबंद-रूड़की न्यू लाईन पर किसानों की अधिगृहित भूमि का शीध्र मुआवजा भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों की भूमि के आरर्बीट्रेशन के विवाद चल रहे है, उन्हें लगातार सुनवाई कर यथाशीध्र निर्णय लिये जाए। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं में देरी के चलते उसकी लागत में भी वृद्धि होना एक चिंता की बात है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजना को पूरा करने के लिए न्यायालयों के स्थगन आदेशों को समुचित पैरवी कर स्थगित कराया जाए। श्री संजय कुमार आज यहां आपने कैम्प कार्यालय में देवबन्द रूडकी न्यू लाईन परियोेजना की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने भूमि उपलब्ध करा दी है। उन्हें तत्काल भूमि का मुआवजा वितरित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों से समन्वय स्थापित कर भूमि को प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाही करें। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी भूमि पर चलने वाले मुकदमों की बेहतर पैरवी कराया जाना सुनिशिचत करें। उन्होंने कहा कि न्यायालयों में राष्ट्रहित में निरंतर सुनवाई का आग्रह कर मुकदमों को निस्तारित कराया जा...