Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2020

महिला व बालिकाओं को समुचित सम्मान दिलाने के लिए प्रशासन पूरी तरह कृत संकल्प-जिलाधिकारी

 सहारनपुर, जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि महिलाओं/बालिकाओं को समुचित सम्मान दिलाने के लिए प्रशासन पूरी तरह कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि महिलाओं/बालिकाओं के उत्पीड़न को रोकने के लिए हर थाने तथा कार्यालयों में महिला हैल्प डेस्क बनाई गई है। उन्होेने कहा कि महिलाओं की समस्याओं हेतु सखी वन स्टाप सैन्टर, परिवार परामर्श केन्द्र, हर थाने में महिला हेल्प डेस्क, टोल फ्री नम्बर आदि सुविधाएं दी जा रही है। उन्होने कहा कि महिलाओं से संबंधित यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा व दहेज हिंसा को रोकने के लिए जिला प्रशासन सैदव तत्पर है। उन्होंने कहा कि महिलाओं/बालिकाओं को उत्पीड़न करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेंगा चाहे वह कितनी ऊंची पहुंच का ही क्यों न हो। श्री अखिलेश सिंह आज यहां तहसील सदर सभागार में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत “हक की बात जिलाधिकारी के साथ” कार्यक्रम में पीड़ित महिलाओं/बालिकाओं की समस्या सुन रहे थे। उन्होने वन स्टाप सैन्टर को निर्देशित किया कि किसी भी मामले को ज्यादा दिनों तक अपने यंहा लंबित न रखें। उसे समय सीमा के अन्दर महिला थाना में दर्ज कराएं। उन्होंने प...

अपर जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में कोविड़-19 का उल्लघंन करने वाली पांच दुकानें तीन दिन के लिए सील

सहारनपुर, अपर जिलाधिकारी श्री एस.बी.सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण की गाइडलाईन का उल्लघंन करने के लिए कोर्ट रोड़ पर पांच दुकानों का चालान कर तीन दिनांे तक दुकानों को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के लिए नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध सख्त कदम उठाए जाने जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नियंत्रण के लिए नियमित बाजारों की जांच की जायेंगी। श्री एस.बी.सिंह आज यहां उप जिलाधिकारी सदर श्री अनिल कुमार सिंह के साथ कोर्ट रोड़ का औचक निरीक्षण के दौरान कार्रवाही को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि बाजारों में बढ़ती भीड के चलते पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े है जो सभी के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने दुकारदारों से कहा कि बिना माॅस्क और हाथों को सैनेटाइज कराए किसी भी व्यक्ति को दुकान में न आने दें। उन्होंने कहा कि दुकान में कार्यरत सभी कर्मचारी माॅस्क का प्रयोग करें तथा समय-समय पर अपने हाथों को सैनेटाइज करत रहे।  अपर जिलाधिकारी ने आमजनांे का आह्वान किया कि वे कोविड-19 के नियंत्रण में सहयोग करंे। वैश्विक महामारी के चलते सभी को दवाई उपलब्ध होने ...

तहसीलकर्मी आपसी समन्वय स्थापित कर समस्याओं का निस्तारण करें-जिलाधिकारी

सहारनपुर , जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने अधिकारियांे को निर्देश दिए कि भूमि सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण के लिए थाना पुलिस के साथ तहसीलकर्मी आपसी समन्वय स्थापित कर निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों को चिन्हित कर तत्काल सरकारी भूमि को मुक्त कराया जाए। उन्हांेने कहा कि शिकायतों का साक्ष्य के आधार पर गुण दोष के आधार पर निस्तारित किये जाए। उन्हांेने कहा कि किसी भी पीड़ित का अनावश्यक उत्पीड़न न किया जाए। शिकायतों का निस्तारण पारदर्शिता तरीके से किया जाए जिससे किसी को भी शिकायत का मौका न मिलेें। श्री अखिलेश सिंह आज यहां तहसील नकुड़ में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुनने के बाद अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल समस्याएं 36 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से मौके पर कई शिकायतांे का निस्तारण किया गया। प्राप्त शिकायतों में राजस्व विभाग की 14, नलकूप खण्ड की 01, पुलिस विभाग की 04, चकबंदी विभाग की 05, गन्ना विभाग की 01, जिला पंचायत राज अधिकारी की 02, लोक निर्माण विभाग की 01, नगर पालिका की 02, पशु चिकित्सा विभाग की 01, विद्युत...