सहारनपुर, जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि महिलाओं/बालिकाओं को समुचित सम्मान दिलाने के लिए प्रशासन पूरी तरह कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि महिलाओं/बालिकाओं के उत्पीड़न को रोकने के लिए हर थाने तथा कार्यालयों में महिला हैल्प डेस्क बनाई गई है। उन्होेने कहा कि महिलाओं की समस्याओं हेतु सखी वन स्टाप सैन्टर, परिवार परामर्श केन्द्र, हर थाने में महिला हेल्प डेस्क, टोल फ्री नम्बर आदि सुविधाएं दी जा रही है। उन्होने कहा कि महिलाओं से संबंधित यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा व दहेज हिंसा को रोकने के लिए जिला प्रशासन सैदव तत्पर है। उन्होंने कहा कि महिलाओं/बालिकाओं को उत्पीड़न करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेंगा चाहे वह कितनी ऊंची पहुंच का ही क्यों न हो।
श्री अखिलेश सिंह आज यहां तहसील सदर सभागार में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत “हक की बात जिलाधिकारी के साथ” कार्यक्रम में पीड़ित महिलाओं/बालिकाओं की समस्या सुन रहे थे। उन्होने वन स्टाप सैन्टर को निर्देशित किया कि किसी भी मामले को ज्यादा दिनों तक अपने यंहा लंबित न रखें। उसे समय सीमा के अन्दर महिला थाना में दर्ज कराएं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिलाओं व बालिकाओ से सम्बधिंत उत्पीड़न की शिकायतों पर तत्काल प्रभावी कार्रवाही सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
इस अवसर पर पीड़ित महिला भावना ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उनके पति का संबंध किसी अन्य महिला से है जिस कारण से वह उनसे अलग रहते है। पति स्टार पेेपर मिल में नौकरी करते है। उन्होने कहा कि मेरी सास और बेटा मेरे साथ ही रहते है हमें भरण पोषण की व्यवस्था करायी जाये। रजीना पत्नी मौहम्मद अनीस ने बताया कि उसकी व उसकी बहन शाहनूमा का विवाह 18 जून 2019 को देहरादून में हुआ था। विवाह के कुछ समय पश्चात ही उन्हे दजेह के लिए प्रताडित किया जाने लगा और उसकी बहन का पति उसे छोडकर सऊदी अरब चला गया।
उत्तरकाशी (उत्तराखण्ड) की रहने वाली सविता ने बताया कि जनपद सहारनपुर के रहने वाले पंकज ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया है। शादी के लिए कहने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है। पीडिता ने बताया कि पंकज पी0ए0सी0 में है और मुरादाबाद पोस्टड है। पीड़िता मनीषा शर्मा निवासी खानपुर, थाना रामपुर मनिहारान ने जिलाधिकारी को बताया कि उसे दहेज के लिये प्रताडित किया जा रहा है। पीड़िता पिछले 05 माह से मायके में रह रही है। पीड़िता ने जिलाधिकारी से भरण पोषण के लिए कार्रवाही की मांग की।
जिलाधिकारी ने सभी पीड़ितांे की बातांे को ध्यान से सुना और सम्बघिंत को निर्देश दिए कि समयबद्ध पारदर्शी ढंग से शिकायतों का निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी प्रकरण है सम्बधिंत को बुलाकर कार्रवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने महिला थाना इन्पेक्टर को निर्देश दिए कि पारिवारिक मामलों में महिला थाना में दर्ज कराकर सुलह समझौता कराया जाये। यदि सुलह समझौता के आधार पर मामला निस्तारित नही होता तो पीड़िता को न्याय दिलाया जाऐ। यदि कोई समाधान नही होता तो वैधानिक कार्यवाही की जाये।
इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आशा त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री अरूण कुमार दुबे, महिला सैल इन्चार्ज कल्पना त्यागी, एस0आई0 महिला थाना मन्जू रानी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी एवं पीडित महिलाएं/बालिकाएं उपस्थित रही।
जनपद में प्रथम चरण 19 अपै्रल को होगा मतदान सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही
सहारनपुर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में समस्त प्रभारी, सहप्रभारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं आदर्श आचार संहिता के पालन के संबंध मंे बैठक आहूत की गयी। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप से वोटर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं। मतदान केंद्र और बीएलओ को भी इसके जरिए खोजा जा सकता है। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। इसमें दर्ज शिकायतों का 100 मिनट में निस्तारण कराया जाएगा। नो योर कैंडिडेट एप से उम्मीदवारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसमें उम्मीदवारों की फोटो व विस्तृत विवरण मिल जाएगा। उन्होने बताया कि 4 एम के तहत मनी, मसल मिसइन्फॉर्मेशन और एमसीसी वॉइलेशन शामिल है। डीईओ ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम के बारे में ब...
Comments
Post a Comment