Skip to main content

तहसीलकर्मी आपसी समन्वय स्थापित कर समस्याओं का निस्तारण करें-जिलाधिकारी

सहारनपुर, जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने अधिकारियांे को निर्देश दिए कि भूमि सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण के लिए थाना पुलिस के साथ तहसीलकर्मी आपसी समन्वय स्थापित कर निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों को चिन्हित कर तत्काल सरकारी भूमि को मुक्त कराया जाए। उन्हांेने कहा कि शिकायतों का साक्ष्य के आधार पर गुण दोष के आधार पर निस्तारित किये जाए। उन्हांेने कहा कि किसी भी पीड़ित का अनावश्यक उत्पीड़न न किया जाए। शिकायतों का निस्तारण पारदर्शिता तरीके से किया जाए जिससे किसी को भी शिकायत का मौका न मिलेें।
श्री अखिलेश सिंह आज यहां तहसील नकुड़ में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुनने के बाद अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल समस्याएं 36 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से मौके पर कई शिकायतांे का निस्तारण किया गया। प्राप्त शिकायतों में राजस्व विभाग की 14, नलकूप खण्ड की 01, पुलिस विभाग की 04, चकबंदी विभाग की 05, गन्ना विभाग की 01, जिला पंचायत राज अधिकारी की 02, लोक निर्माण विभाग की 01, नगर पालिका की 02, पशु चिकित्सा विभाग की 01, विद्युत विभाग की 01, विकास विभाग की 02, जिला कार्यक्रम अधिकारी की 01, जिला विद्यालय निरीक्षक की 01 शिकायत प्राप्त हुई।
श्रीमती प्रेमवती पत्नी श्री वीरेन्द्र कुमार ग्राम छाप्पर, ब्लाॅक व थाना नकुड़ ने तहसीलदार नकुड़ को राजस्व विभाग के विरूद्ध भूमि की पैमाईश कराकर अनुसार कुर्रेजात कब्जा दिलाये जाने हेतु शिकायत की। श्री बबली व श्री अवनीश पुत्र श्री कृष्णपाल व श्री पहल सिंह पुत्र श्री बलवन्त सिंह ग्राम बुल्लेवाला, ब्लाॅक व थाना नकुड़, परगना सरसावा ने तहसीलदार नकुड़ को राजस्व विभाग के विरूद्ध चकमार्ग खसरा नम्बर 138 की पैमाईश हेतु शिकायत की। श्री वीर सिंह पुत्र श्री मंगत ग्राम भटपुरा, ब्लाॅक व थाना सरसावा ने तहसीलदार नकुड़ को राजस्व विभाग से विरूद्ध खसरा नम्बर 271, रकवा व चकरोड़ दर्ज कराने के संबंध मंे शिकायत की।
श्री अजय कुमार पुत्र श्री सुरेश कुमार ग्राम रणदेवा, ब्लाॅक व थाना नकुड़ ने गांव के ही धर्मपाल व मोनहलाल पुत्र श्री चन्द्रभान के विरूद्ध सिंचाई विभाग (नलकूप) से सरकारी गुल की पानी की समस्या से संबंधित शिकायत अधिशासी अभियंता नलकूप को की।
इसी प्रकार श्री अशोक कुमार पुत्र श्री केहर सिंह ग्राम टाबर, ब्लाॅक व थाना नकुड़ ने राजस्व विभाग को भू-माफिया के विरूद्ध किसान सेवा सहकारी समिति लि0 टाबर की भूमि परखसरा नम्बर 00936 से अवैध कब्जा हटवाये जाने संबंधित शिकायत बन्दोबस्त चकबंदी अधिकारी को की।
डा0 सुशील चैधरी पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष वी-जनता इण्टर कालेज बिलासपुर ततारपुर कला, ब्लाॅक व थाना गंगोह ने राजस्व विभाग एवं ग्राम प्रधान व सचिव के विरूद्ध गांव में आबादी में सडक पर पानी भरने तथा ग्राम सभा द्वारा नाली नही बनवाये जाने संबंधी शिकायत जिला पंचायत राज अधिकारी को की। श्री अशोक कुमार पुत्र श्री केहर सिंह ग्राम टाबर, ब्लाॅक व थाना नकुड़ ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को लोक निर्माण विभाग की सडक का खराब होने संबंधी शिकायत की। श्री पवन सिंह पुत्र श्री जगदीश ग्राम शकरपुर (शाकरोर) ने चकबन्दी विभाग से संबंधित बन्दोबस्त चकबंदी अधिकारी को शिकायत की कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार चकबंदी हो वरना धारा 06 का प्रयोग हो।
श्री पहल सिंह व मदन सिंह ग्राम हैदरपुर ब्लाॅक गंगोह, थाना तीतरों ने राजस्व/पशु विभाग से संबंधित ग्राम में आवारा साण्ड को गांव से बाहर भिजवाने के संबंध में शिकायत पशु चिकित्सा अधिकारी गंगोह को की। श्री कुलविन्द्र सिंह पुत्र श्री सतनाम सिंह ग्राम चन्द्रपाल खेडी ब्लाॅक व थाना नकुड़ ने राजस्व विभाग के विरूद्ध चकमार्ग गाटा संख्या 98 स्थित ग्राम भैरमऊ की पैमाईश कराकर पूरी चैडाई में मौके पर कायम कराये जाने हेतु तहसीलदार नकुड़ से शिकायत की। श्री सलीम/जरीफ ग्राम अम्बेहटा ब्लाॅक व थाना नकुड़ ने गांव के ही अनीस के विरूद्ध मकान के सामने विपक्षी का अवैध कब्जा हटाये जाने हेतु एस0एच0ओ0 नकुड़ से शिकायत की। श्री अशोक कुमार पुत्र श्री केहर सिंह ग्राम टाबर, ब्लाॅक व थाना नकुड़ ने गन्ना विभाग से संबंधित जिला गन्ना अधिकारी को गांव में गन्ना समिति के खाद की दुकान के संबंध में शिकायत की। श्री श्याम सिंह पुत्र श्री परमाल सिंह मोहल्ला महादेव कस्बा नकुड़, ब्लाॅक व थाना नकुड़ ने श्री केहर सिंह व उसके लडके के विरूद्ध राजस्व विभाग को प्रार्थी के खसरा नम्बर 34814 में लगा कुरहा की विपक्षीगणों द्वारा डोल फाड दिये जाने पर दोबारा प्रार्थी की डोल लगवाये जाने हेतु शिकायत की।
श्री सिताब सिंह पुत्र श्री साधुराम ग्राम बिजनाखेडी, ब्लाॅक व थाना नकुड़ ने अक्षय कुमार के विरूद्ध रास्ते में दरवाजा लगाकर ताला बन्द करने के संबंध में एस0एच0ओ0 नकुड़ से शिकायत की। श्री चरण सिंह पुत्र श्री सुखबीर सिंह व धर्मवीर पुत्र श्री किशन ग्राम वजीरपुर थाना व ब्लाॅक गंगोह ने गांव के ही महेन्द्र पुत्र श्री रहतू के विरूद्ध तहसीलदार नकुड को राजस्व विभाग से महेन्द्र द्वारा चकमार्ग संख्या 143 तोडकर अपने फतेहपुर ढोला के खेत में मिला लिया है जिससे सीमा छूट गयी है। पैमाईश कर सीमा कायम करायी जाये।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 एस0चेनप्पा, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रणय सिंह, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी नकुड़ श्री हिमांशु नागपाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 बी0एस0सोढी, परियोजना निदेशक श्री दुष्यन्त कुमार, सीओ नकुड़ श्री अरविन्द सिंह पुण्डीर तथा संबंधित विभाग के अधिकारीगण व शिकायतकर्ता मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

जनपद में प्रथम चरण 19 अपै्रल को होगा मतदान सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही

सहारनपुर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में समस्त प्रभारी, सहप्रभारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं आदर्श आचार संहिता के पालन के संबंध मंे बैठक आहूत की गयी। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप से वोटर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं। मतदान केंद्र और बीएलओ को भी इसके जरिए खोजा जा सकता है। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। इसमें दर्ज शिकायतों का 100 मिनट में निस्तारण कराया जाएगा। नो योर कैंडिडेट एप से उम्मीदवारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसमें उम्मीदवारों की फोटो व विस्तृत विवरण मिल जाएगा। उन्होने बताया कि 4 एम के तहत मनी, मसल मिसइन्फॉर्मेशन और एमसीसी वॉइलेशन शामिल है। डीईओ ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम के बारे में ब...

जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक सम्पन्

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकारों को जनहित के समाचारों को भी समाचार पत्रों में स्थान देना चाहिए तथा झूठी खबरों एवं अफवाहों का खण्डन अनिवार्य रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों में महत्वपूर्ण और प्रेरणायुक्त समाचारों के प्रकाशन से समाज में एक बेहतर संदेश जाता है। श्री मनीष बंसल ने कहा कि अनावश्यक रूप से किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के एनआईसी पोर्टल पर जिला स्तरीय स्थाई समिति के सदस्यों की सूची अपलोड कराई जाए। उन्होंने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को टोल प्लाजा पर आने जाने की निःशुल्क सुविधा दिलाये जाने की मांग पर नियमानुसार निर्णय लेने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी समय-समय पर तहसील स्तरीय पत्रकारों के साथ समन्वय बैठक करते रहें। बैठक में प्रेस क्लब स्थापित कर...

नगरायुक्त ने खलासी लाइन में किया पिंक शौचालय व ग्वालीरा में आंगनवाड़ी केंद्र का लोकार्पण

सहारनपुर। नगरायुक्त संजय चौहान ने खलासी लाईन में पिंक शौचालय और ग्वालीरा में आंगनवाड़ी केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने नवनिर्मित आंगनवाड़ी भवन और प्राथमिक विद्यालय ग्वालीरा का भी अवलोकन किया और आंगनवाड़ी कार्यक्रम समाज के आखरी पायदान तक पहुंचाने पर जोर दिया। नगरायुक्त संजय चौहान ने आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से खलासी लाइन में पुलिस चौकी के निकट महिलाओं के लिए नवनिर्मित पिंक शौचालय का लोकार्पण किया। इसके बाद आंगनवाड़ी केंद्र ग्वालीरा के नवनिर्मित भवन का भी फीता काटकर लोकार्पण किया। महाप्रबंधक आईटीसी संदीप शर्मा व आईटीसी सीनियर कार्यक्रम अधिकारी पामीश कुमार ने नगरायुक्त का बुके भेंट कर स्वागत किया। पामीश ने नगरायुक्त को आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। नगरायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय में बाल संसद के नन्हें पदाधिकारियों से भी वार्ता की और उनके दायित्व के बारे में जाना। उन्होंने बाल पदाधिकारियों से जाना कि स्कूल की सफाई में उनकी क्या भूमिका रहती है। नगरायुक्त संजय चौहान ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को शिक्षित ही नहीं करती उसे संस्कारवान और योग्...