Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2021

राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से महीने के सभी दिन और देर तक राशन की दुकानें खुली रखने का निर्देश - मोदी सरकार

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से महीने के सभी दिन और देर तक राशन की दुकानें खुली रखने का निर्देश देने को कहा इसका मकसद गरीबों को समय पर और सुरक्षित तरीके से सब्सिडी युक्त तथा मुफ्त अनाज का वितरण सुनिश्चित करना है। इस संदर्भ में केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने परामर्श जारी किया है। मंत्रालय को यह जानकारी मिली थी कि कुछ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशो में कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के करण राशन की दुकानों पर अनाज वितरण के समय में कमी की गयी है। इससे लाभार्थियों को अनाज प्राप्त करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा है। मंत्रालय ने बयान में कहा, ''कुछ राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन लगाया गया है, इसके कारण उचित मूल्य की दुकानों (एफपीएस) या राशन की दुकानों के कामकाज के घंटों में कमी आ सकती है। इसको देखते हुए खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने 15 मई, 2021 को एक परामर्श जारी किया है। परामर्श में राशन की दुकानों को महीने के सभी दिन खोले जाने की अनुमति देने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि केंद्र राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा ...

कोविड मरीजों को आक्सीजन और जीवन रक्षक दवाईयों की कमी न होने पाए - योगी आदित्यनाथ

सहारनपुर:उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि सहारनपुर में 11 आक्सीजन प्लांट लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी कोविड मरीजों को आक्सीजन और जीवन रक्षक दवाईयों की कमी न होने पाए। उन्होने कहा कि कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक किया जाए और अफवाह फैलाने तथा माहौल बिगाडने वालों पर पैनी निगाह रखी जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में मेडिकल किट का वितरण शत-प्रतिशत कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि एक भी संदिग्ध और लक्षणयुक्त व्यक्ति बिना कोरोना की मेडिकल किट के न रहने पाए। उन्होने कहा कि निगरानी समितियों के माध्यम से लक्षणयुक्त व्यक्ति को तत्काल मेडिकल किट मुहैया कराते हुए उनका नाम, फोन नम्बर, पता आदि की सूची तैयार कर तत्काल एकीकृत कोविड कमाण्ड सेन्टर को दें। उन्होने कहा कि संदिग्ध और लक्षणयुक्त व्यक्ति का रैपिड रैस्पोन्स टीम के माध्यम से जल्द से जल्द जांच कराई जाए। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों, लक्षणयुक्त व्यक्तियांे की एक सूची जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करायी जाए। उन्होने कहा कि जनपद में हो रहे सफाई, सेनेटाईजेशन और फाॅगिंग अभियान के अन्तर्गत...

नगर निगम दो करोड़ रुपये से अस्पताल में लगायेगा आक्सीजन प्लांट जिला अस्पताल के आक्सीजन प्लांट से मरीजों को निशुल्क दी जायेगी आक्सीजन

सहारनपुर। नगर निगम जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगायेगा ताकि महानगर सहारनपुर के लोगों को आक्सीजन की किल्लत से न जूझना पडे़। इसके लिए नगर निगम द्वारा करीब दो करोड़ रुपये जिला अस्पताल को दिए जायेंगे। मेयर संजीव वालिया की अध्यक्षता में 15 वें वित्त की बैठक में यह निर्णय लिया गया। सहारनपुर नगर निगम प्रदेश का ऐसा पहला नगर निगम है जो अपने शहर के लोगों की जान जोखिम कम करने और सुविधा के लिए आक्सीजन प्लांट लगवा रहा है। प्लांट में उत्पादित आक्सीजन उपचार के दौरान लोगों को निशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी। नगर निगम की इस मानवीय पहल पर पार्षदों ने मेयर संजीव वालिया और नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह की सराहना की है। मेयर संजीव वालिया ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण और आक्सीजन की कमी से जनजीवन पर छाये भीषण संकट को देखते हुए नगर निगम ने ये फैसला लिया कि 15 वे वित्त की निधि से जिला अस्पताल में एक आक्सीजन प्लांट लगवाया जायेगा। प्लांट में उत्पादित आक्सीजन उपचार के दौरान लोगों को निशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी। इसके लिए जिला अस्पताल में जमीन देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि सहारनपुर नगर निगम संभवतः प्...

सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों के विरूद्ध होगी कडी कार्यवाही - मुख्य चिकित्साधिकारी

सहारनपुर: सार्वजनिक स्थानों पर पान मसाला एवं तम्बाकू, कैफे, बार, लाउन्ज, रेस्तरां आदि में हुक्का, चिलम एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद प्रतिबन्धित किये गये है। सार्वजनिक स्थानों पर थूके जाने पर संबंधित के विरूद्ध सीओटीपीए एक्ट-2003 के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 बी0एस0सोढी ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत तम्बाकू उत्पादों जैसे पान मसाला, गुटका, खैनी इत्यादि जो कि शरीर के लिए हानिकारक है एवं जिसके सार्वजनिक स्थानों पर थूके जाने से कोविड-19 बीमारी के फैलने की सम्भावना बढ जाती है। इसकी रोकथाम हेतु सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार कडी कार्यवाही की जायेगी। ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व में भी सभी सरकारी प्रतिष्ठानों में तम्बाकू एवं पान मसाला के उपभोग को पूर्णतया प्रतिबन्धित करने के निर्देश दिये जा चुके है।

मेडिकल किट वितरण में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी - मण्डलायुक्त

  सहारनपुर:।   मण्डलायुक्त श्री ए0वी0राजमौलि ने कहा कि कोरोना के मरीज तथा लक्षणयुक्त व्यक्तियों को मेडिकल किट वितरण में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि मण्डल में शत-प्रतिशत कोरोना पाॅजिटिव तथा लक्षणयुक्त व्यक्तियों को कोरोना की मेडिकल किट उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि प्रत्येक प्रभारी चिकित्साधिकारी अपनी टीम के माध्यम से यह सुनिश्चित करे कि उनके क्षेत्र में सभी मरीजों और लक्षणयुक्त व्यक्तियों को मेडिकल किट मिल चुकी है। उन्होने कहा कि मेडिकल किट में कम से कम 05 दिन की दवाई पम्पलेट के साथ होनी चाहिए। उन्होने कहा कि दवाई के पैकेट बनाने, वितरण करने, ए0एन0एम0 तथा निगरानी समितियों से वार्ता कर स्थिति जानने में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होने एमओआईसी को निर्देश दिये कि प्रत्येक चिकित्सालय पर एक रजिस्टर बनाया जाए जिसमें उस चिकित्सालय के क्षेत्र में आने वाले गावं, किस गांव में कितने मरीज है, कितनी ए0एन0एम0 है, कितनी मेडिकल किट वितरित की गयी है आदि सभी विवरण होना अनिवार्य होगा। उन्होने कहा कि निरीक्षण ...

स्लाॅट बुक करने के उपरान्त ही टीकाकरण किया जायेगा - मुख्य चिकित्साधिकारी

  सहारनपुर : मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 बी0एस0सोढी ने कहा कि 18 से 44 वर्ष की आयुवर्ग के नागरिकों हेतु 10 मई से 15 मई 2021 तक 17 स्थानों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुनेहटी खड़खड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुवांरका, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरौड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेहट, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुजफ्फराबाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवबन्द, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नागल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर मनिहारान, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानौता, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नकुड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगोह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरसावा, राजकीय मैडिकल काॅलेज सहारनपुर, रिवैम्पिंग केन्द्र नेहरू मार्किट सहारनपुर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आवास विकास, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अशोक विहार एवं एस0बी0डी0 जिला चिकित्सालय सहारनपुर पर टीकाकरण कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा कि टीकाकरण के लिए पहले से समय (स्लाॅट) लेना अनिवार्य है। डाॅ0 बी0एस0सोढी ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि 18 से 44 वर्ष की आयुवर्ग के टीकाकरण हेतु पंजीकरण केवल ...

ललता बाजार स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों का भावपूर्ण स्मरण किया गया

  सहारनपुर:  प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की 164 वीं जयंती पर ललता पन्ना शहीद स्मारक समिति के तत्वावधान में कोरोना प्रोटोकाल के तहत एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों का भावपूर्ण स्मरण किया गया। इस अवसर पर ललता बाजार (लोहा बाजार) स्थित शहीद स्मारक क्षेत्र को नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह के निर्देश पर विशेष रुप से साफ सफाई कराकर चूना व ब्लीचिंग छिड़काव के साथ ही पूरी तरह सैनेटाईज कराया गया था। ‘भारत माता की जय’, ‘देश के अमर शहीदों की जय’ के नारों के बीच शहीद स्मारक पर  सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए पुष्प व माला अर्पित कर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी गयी। मेयर संजीव वालिया ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि लाखों लोगों ने अपने प्राणों को होम कर देश को आजादी दिलायी, अब हम सबका कर्तव्य है कि हम देश की एकता और अखंडता को कायम रखते हुए देश को विकास के पथ पर अग्रसर रखें। समिति अध्यक्ष जयनाथ शर्मा ने कहा कि देश के लाखों मतवालों ने अपने प्राणों की आहुति देकर यह आजादी हासिल की है। उन अमर सेनानियों के बलिदान का ही नतीजा है कि हम आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं। समिति के...

मेडीग्राम हाॅस्पिटल को 15 बेड्स एल-2, एल-3 कोविड हाॅस्पिटल चलाने की अनुमति - जिलाधिकारी

  सहारनपुर : जनपद में दिल्ली रोड स्थित मेडीग्राम हाॅस्पिटल को कोविड-19 नियमों की शर्तों के आधार पर 15 बेडेड एल-2 एवं एल-3 कोविड हाॅस्पिटल चलाये जाने की अनुमति दी गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा गठित जांच समिति की आख्या संस्तुति और स्थलीय परीक्षण के बाद यह निर्णय लिया गया।  जिला मजिस्ट्रेट श्री अखिलेश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि मेडीग्राम हाॅस्पिटल को 15 बेड्स एल-2, एल-3 हेतु अनुमति प्रदान की गयी है। इनके द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा निर्गत इन्फेक्शन प्रिवेन्शन एण्ड कन्ट्रोल (आई0पी0सी0) प्रोटोकाॅल का अनुपालन किया एवं कराया जायेगा एवं चिकित्सालय द्वारा कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दरों के आधार पर उपचार किया जायेगा। उन्होने कहा कि शासन द्वारा निर्गत आदेशों और नियमों का कडाई से अनुपालन कराया जायेगा।  श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि मेडीग्राम हाॅस्पिटल द्वारा अपने 90 प्रतिशत बेड्स पर एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रेफरल आदेश/प्रपत्र के बिना ही सीधे तौ...

कोरोना मरीज और लक्षणयुक्त व्यक्तियों को शत-प्रतिशत मेडिकल किट उपलब्ध करायी जाए - मण्डलायुक्त

  सहारनपुर : मण्डलायुक्त श्री ए0वी0राजमौलि ने कहा कि मण्डल में कोरोना मरीजों तथा लक्षणयुक्त व्यक्तियों को शत-प्रतिशत मेडिकल किट उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से प्रतिदिन वार्ता कर फीड बैक लिया जाए। उन्होने कहा कि कोई भी कोरोना मरीज और लक्षणयुक्त व्यक्ति बिना मेडिकल किट के न रहने पाए। उन्होने कहा कि निगरानी समितियों को क्रियाशील रखते हुए निरन्तर संवाद स्थापित रखा जाए। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढाने के साथ-साथ साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होने कहा कि कूडे का तत्काल निस्तारण कराया जाए और कहीं पर भी जलभराव की स्थिति न आने पाए। उन्होने कहा कि घनी आबादी वाले क्षेत्रों और मलिन बस्तियों में अधिक सतर्कता बरती जाए। बडी गलियों के साथ-साथ छोटी गलियों में भी सेनेटाइजेशन कराया जाए। उन्होने निर्देश दिये कि मण्डल में कहीं पर भी हैण्डपम्प खराब न हों। खराब हैण्डपम्पों को तत्काल ठीक कराया जाए।  श्री ए0वी0राजमौलि आज अपने कैम्प कार्यालय में वर्चुअल बैठक के माध्यम से मण्डल के मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधि...