Skip to main content

कोरोना मरीज और लक्षणयुक्त व्यक्तियों को शत-प्रतिशत मेडिकल किट उपलब्ध करायी जाए - मण्डलायुक्त

 


सहारनपुर: मण्डलायुक्त श्री ए0वी0राजमौलि ने कहा कि मण्डल में कोरोना मरीजों तथा लक्षणयुक्त व्यक्तियों को शत-प्रतिशत मेडिकल किट उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से प्रतिदिन वार्ता कर फीड बैक लिया जाए। उन्होने कहा कि कोई भी कोरोना मरीज और लक्षणयुक्त व्यक्ति बिना मेडिकल किट के न रहने पाए। उन्होने कहा कि निगरानी समितियों को क्रियाशील रखते हुए निरन्तर संवाद स्थापित रखा जाए। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढाने के साथ-साथ साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होने कहा कि कूडे का तत्काल निस्तारण कराया जाए और कहीं पर भी जलभराव की स्थिति न आने पाए। उन्होने कहा कि घनी आबादी वाले क्षेत्रों और मलिन बस्तियों में अधिक सतर्कता बरती जाए। बडी गलियों के साथ-साथ छोटी गलियों में भी सेनेटाइजेशन कराया जाए। उन्होने निर्देश दिये कि मण्डल में कहीं पर भी हैण्डपम्प खराब न हों। खराब हैण्डपम्पों को तत्काल ठीक कराया जाए। 
श्री ए0वी0राजमौलि आज अपने कैम्प कार्यालय में वर्चुअल बैठक के माध्यम से मण्डल के मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारियों, जिला पंचायत राज अधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों तथा एमओआईसी को यह निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ट्रेसिंग, टैस्टिंग और ट्रीटमेंट को और अधिक प्रभावी किया जाए। उन्होने कहा कि स्थानिय निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन और फाॅगिंग कराया जाए। उन्होने रैपिड रेस्पोंस टीम और निगरानी समितियों की संख्या बढाने के साथ-साथ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कन्टेनमेंट जोन में नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। कोरोना कफ्र्यू का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाए। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में उपजिलाधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। उन्होने निर्देश दिये कि उपजिलाधिकारी और अधिशासी अधिकारी कन्टेनमेंट जोन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि कन्टेनमेंट जोन में निरन्तर सेनेटाइजेशन कराया जाए। 
मण्डलायुक्त ने कहा कि उपजिलाधिकारी स्वयं गावों का भ्रमण कर सुनिश्चित करें कि कोवडि प्रोटोकाल तथा कोरोना कफ्र्यू का अनुपालन हो रहा है अथवा नहीं। साथ ही यह भी देखें कि ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन में कोई लापरवाही तो नही बरती जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में पब्लिक एडेªस सिस्टम को ओर अधिक प्रभावी करते हुए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होने कहा कि श्मशान घाटों पर कोविड प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करते हुय यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कंही पर लकडी और आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो। उन्होने कहा कि शवों को शव वाहन से ही ले जाया जाए। कहीं पर भी शवों के साथ असम्मानित व्यवहार की घटना नहीं होनी चाहिए। 
वचुअल बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन श्री डी0पी0सिंह0, नगर आयुक्त श्री ज्ञानेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर श्री प्रणय सिंह, मुजफ्फरनगर श्री आलोक यादव, शामली श्री शम्भुनाथ तिवारी, मण्डल के समस्त उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी तथा एमओआईसी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद में प्रथम चरण 19 अपै्रल को होगा मतदान सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही

सहारनपुर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में समस्त प्रभारी, सहप्रभारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं आदर्श आचार संहिता के पालन के संबंध मंे बैठक आहूत की गयी। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप से वोटर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं। मतदान केंद्र और बीएलओ को भी इसके जरिए खोजा जा सकता है। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। इसमें दर्ज शिकायतों का 100 मिनट में निस्तारण कराया जाएगा। नो योर कैंडिडेट एप से उम्मीदवारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसमें उम्मीदवारों की फोटो व विस्तृत विवरण मिल जाएगा। उन्होने बताया कि 4 एम के तहत मनी, मसल मिसइन्फॉर्मेशन और एमसीसी वॉइलेशन शामिल है। डीईओ ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम के बारे में ब...

जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक सम्पन्

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकारों को जनहित के समाचारों को भी समाचार पत्रों में स्थान देना चाहिए तथा झूठी खबरों एवं अफवाहों का खण्डन अनिवार्य रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों में महत्वपूर्ण और प्रेरणायुक्त समाचारों के प्रकाशन से समाज में एक बेहतर संदेश जाता है। श्री मनीष बंसल ने कहा कि अनावश्यक रूप से किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के एनआईसी पोर्टल पर जिला स्तरीय स्थाई समिति के सदस्यों की सूची अपलोड कराई जाए। उन्होंने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को टोल प्लाजा पर आने जाने की निःशुल्क सुविधा दिलाये जाने की मांग पर नियमानुसार निर्णय लेने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी समय-समय पर तहसील स्तरीय पत्रकारों के साथ समन्वय बैठक करते रहें। बैठक में प्रेस क्लब स्थापित कर...

नगरायुक्त ने खलासी लाइन में किया पिंक शौचालय व ग्वालीरा में आंगनवाड़ी केंद्र का लोकार्पण

सहारनपुर। नगरायुक्त संजय चौहान ने खलासी लाईन में पिंक शौचालय और ग्वालीरा में आंगनवाड़ी केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने नवनिर्मित आंगनवाड़ी भवन और प्राथमिक विद्यालय ग्वालीरा का भी अवलोकन किया और आंगनवाड़ी कार्यक्रम समाज के आखरी पायदान तक पहुंचाने पर जोर दिया। नगरायुक्त संजय चौहान ने आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से खलासी लाइन में पुलिस चौकी के निकट महिलाओं के लिए नवनिर्मित पिंक शौचालय का लोकार्पण किया। इसके बाद आंगनवाड़ी केंद्र ग्वालीरा के नवनिर्मित भवन का भी फीता काटकर लोकार्पण किया। महाप्रबंधक आईटीसी संदीप शर्मा व आईटीसी सीनियर कार्यक्रम अधिकारी पामीश कुमार ने नगरायुक्त का बुके भेंट कर स्वागत किया। पामीश ने नगरायुक्त को आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। नगरायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय में बाल संसद के नन्हें पदाधिकारियों से भी वार्ता की और उनके दायित्व के बारे में जाना। उन्होंने बाल पदाधिकारियों से जाना कि स्कूल की सफाई में उनकी क्या भूमिका रहती है। नगरायुक्त संजय चौहान ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को शिक्षित ही नहीं करती उसे संस्कारवान और योग्...