Skip to main content

स्लाॅट बुक करने के उपरान्त ही टीकाकरण किया जायेगा - मुख्य चिकित्साधिकारी

 


सहारनपुर : मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 बी0एस0सोढी ने कहा कि 18 से 44 वर्ष की आयुवर्ग के नागरिकों हेतु 10 मई से 15 मई 2021 तक 17 स्थानों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुनेहटी खड़खड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुवांरका, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरौड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेहट, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुजफ्फराबाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवबन्द, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नागल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर मनिहारान, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानौता, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नकुड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगोह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरसावा, राजकीय मैडिकल काॅलेज सहारनपुर, रिवैम्पिंग केन्द्र नेहरू मार्किट सहारनपुर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आवास विकास, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अशोक विहार एवं एस0बी0डी0 जिला चिकित्सालय सहारनपुर पर टीकाकरण कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा कि टीकाकरण के लिए पहले से समय (स्लाॅट) लेना अनिवार्य है।
डाॅ0 बी0एस0सोढी ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि 18 से 44 वर्ष की आयुवर्ग के टीकाकरण हेतु पंजीकरण केवल CoWIN Website ¼www.cowin.gov.in½ अथवा आरोग्य सेतु ऐप के ही माध्यम से होगा। पंजीकरण एवं स्लाॅट बुक किये जाने हेतु सबसे पहले अपनेWeb browser    में  selfregistration.cowin.gov.in URL  को डालें। अब अपना मोबाईल फोन नंबर डालें और ओटीपी नंबर जनरेट करें। अब आपको अपने फोन पर SMS   के जरिये 6 अंकों का OTP  नंबर मिलेगा। अब कोविन पोर्टल पर OTP VerificationScreen   खुल जायेगी। अपने मोबाइल पर मिला 6 नंबर वाला OTP  डालें, वेरिफिकेशन करें और आगे बढे बटन पर क्लिक करें। OTP Verify  हो जाने के बाद, आपके सामनेWelcome Screen  खुल जायेगी। अपना मोबाईल नंम्बर रजिस्टर करने के बाद, जरूरत पड़ने पर आप उसी नंबर पर 3 और सदस्यों को रजिस्टर कर सकते हैं। टीके का लाभार्थी बनने के लिये और टीका लगने की तारीख और समय चुनने के लिये “Register Member”   बटन पर क्लिक करें इससे वैक्सीन रजिस्ट्रेशन स्क्रीन खुल जायेगी। इस स्क्रीन पर, ड्राप डाउन मेनू से उस Photo ID Proof के प्रकार का चयन करें, जिसका प्रयोग करके आप रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं। आप अपना आधार कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक, NPR    स्मार्ट कार्ड या फिर वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आप टीका लगवाने जायेंगें, उस समय आपकी फोटो आईडी का वेरिफिकेशन किया जायेगा। अतः वही फोटो आईडी आपको टीका लगवाने के समय अपने साथ ले जानी है। अगली फील्ड में अपनी चुनी हुई आईडी का नंबर डालें। अब चुने गये आईडी प्रूफ से देखकर अपना नाम, लिंग और जन्म का वर्ष डालें। तदोपरान्त Register    बटन पर क्लिक करें। इससे आपकी स्क्रीन पर “Individual RegisteredSuccessfully” लिखा हुआ दिखाई देगा, इसका तात्पर्य है कि आपने रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है। अब आपके सामने “Account Details Dashboard”  खुल जायेगा, आपको यहां दिखेगा कि आपको एक लाभार्थी के तौर परadd   कर लिया गया है। अगर आपने परिवार के अधिक सदस्यों कोadd  करना चाहते हैं, तो इस स्क्रीन पर “Add Member” बटन पर क्लिक कर सकते हैं और मांगी गई जानकारी के साथ उनका रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 
मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि टीका लगवाने के लिये तारीख और समय लेने हेतु “Schedule” बटन पर क्लिक करें और फिर स्क्रीन के नीचे “Schedule Now” पर क्लिक करें। आप एक से ज्यादा सदस्यों की ।Appointment   बुक करने के लिये उनके नाम के आगे दिये गये “Schedule”   बटन पर क्लिक करें, फिर  “Schedule Now”   पर क्लिक करें। “Schedule Now”  पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने “Book Appointment forVaccination”    स्क्रीन खुल जायेगी। स्क्रिन पर आप अपना पिन कार्ड डालकर नजदीकी टीकाकरण केन्द्र के बारे में पता लगा सकते हैं अथवा Search By District  पर क्लिक करके अपने जनपद की समस्त टीकाकरण केन्द्रों की लिस्ट देख सकते हैं। यहां पहले अपना राज्य चुनें, फिर जनपद चुनते हुये “ Search”    पर क्लिक करें। इससे आपको अपने जिले के सभी टीकाकरण केन्द्रों की लिस्ट दिख जायेगी। कृप्या ध्यान दें कि जिस टीकाकरण केन्द्रा में आपकी उम्र के लोगो को टीका लगाने की सुविधा नहीं है, उस केन्द्र के लिये आपappointment     बुक नहीं कर पायेंगें। जब आपको अपनी पसंद के दिन और पसंद की वैक्सीन के साथ अपनी पसंद का ऐसा टीकाकरण केन्द्र मिल जाता है जहां टीका लगवाने के slot    उपलब्ध है,  तो उस चुने गए टीकाकरण केन्द्र में उपलब्ध सीटों के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद, आपके सामने Time Slot  चुनने की स्क्रिन खुल जाएगी, यहां आप टीका लगवाने के लिये अपनी सुविधा के अनुसार Appointment   का समय चुन सकते हैं। टीका लगवाने का time slot  चुन लेने के बाद, ] “Confirm” बटन पर क्लिक करें। अब टीका लगवाने के लिये आपकी Appointment     सफलतापूर्वक बुक हो चुकी है। अब Confirmation Screen  पर बुकिंग की जानकारी देख सकते हैं। यहां से अपने Appointment     की पर्ची डाउनलोड करने हेतु “Download ”    बटन पर क्लिक करें और कम्प्यूटर/मोबाईल में सुरक्षित करें। पंजीकरण एवं स्लाॅट बुक करने के पश्चात मोबाइल पर एक मैसेज आएगा तथा Appointment ConfirmationSlip        डाउनलोड करते हुये उसे संभाल कर रखें, मैसेज/स्लिप में अंकित 4 डिजिट कोड Secret Code दिखाने पर ही टीकाकरण किया जायेगा।
डाॅ0 बी0एस0सोढी ने कहा कि केवल स्लाॅट बुक करने के उपरान्त ही टीकाकरण किया जायेगा, मात्र रजिस्ट्रेशन करने से लाभार्थी टीकाकरण हेतु पात्र नहीं होगें। किसी भी असुविधा से बचने हेतु, ऐसे लाभार्थी जिनके द्वारा अपना पंजीकरण करा लिया गया है परन्तु Appointment schedule     करके स्लाॅट बुक नहीं कराया गया है, से अपेक्षा है कि वह निर्देशों का अनुसरण करते हुये Appointment schedule  करकेे स्लाॅट बुक करायें। ।Appointment    का जो भी स्थान, तिथि व समय बुक होता है, उसी अनुसार टीकाकरण कराने हेतु जायें, कोविड प्रोटोकाॅल के नियमों का पालन करें। उन्होने जनपद के नागरिकों से अपील की है कि वह कोविड टीकाकरण की प्रथम डोज हेतु कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु एप के माध्यम से अपना आॅन लाईन पंजीकरण कराने उपरान्त ही टीकाकरण स्थल पर जाकर प्रातः 10 बजे से सांय 04.00 बजे तक टीकाकरण करायें। 

Comments

Popular posts from this blog

जनपद में प्रथम चरण 19 अपै्रल को होगा मतदान सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही

सहारनपुर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में समस्त प्रभारी, सहप्रभारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं आदर्श आचार संहिता के पालन के संबंध मंे बैठक आहूत की गयी। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप से वोटर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं। मतदान केंद्र और बीएलओ को भी इसके जरिए खोजा जा सकता है। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। इसमें दर्ज शिकायतों का 100 मिनट में निस्तारण कराया जाएगा। नो योर कैंडिडेट एप से उम्मीदवारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसमें उम्मीदवारों की फोटो व विस्तृत विवरण मिल जाएगा। उन्होने बताया कि 4 एम के तहत मनी, मसल मिसइन्फॉर्मेशन और एमसीसी वॉइलेशन शामिल है। डीईओ ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम के बारे में ब...

जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक सम्पन्

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकारों को जनहित के समाचारों को भी समाचार पत्रों में स्थान देना चाहिए तथा झूठी खबरों एवं अफवाहों का खण्डन अनिवार्य रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों में महत्वपूर्ण और प्रेरणायुक्त समाचारों के प्रकाशन से समाज में एक बेहतर संदेश जाता है। श्री मनीष बंसल ने कहा कि अनावश्यक रूप से किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के एनआईसी पोर्टल पर जिला स्तरीय स्थाई समिति के सदस्यों की सूची अपलोड कराई जाए। उन्होंने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को टोल प्लाजा पर आने जाने की निःशुल्क सुविधा दिलाये जाने की मांग पर नियमानुसार निर्णय लेने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी समय-समय पर तहसील स्तरीय पत्रकारों के साथ समन्वय बैठक करते रहें। बैठक में प्रेस क्लब स्थापित कर...

नगरायुक्त ने खलासी लाइन में किया पिंक शौचालय व ग्वालीरा में आंगनवाड़ी केंद्र का लोकार्पण

सहारनपुर। नगरायुक्त संजय चौहान ने खलासी लाईन में पिंक शौचालय और ग्वालीरा में आंगनवाड़ी केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने नवनिर्मित आंगनवाड़ी भवन और प्राथमिक विद्यालय ग्वालीरा का भी अवलोकन किया और आंगनवाड़ी कार्यक्रम समाज के आखरी पायदान तक पहुंचाने पर जोर दिया। नगरायुक्त संजय चौहान ने आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से खलासी लाइन में पुलिस चौकी के निकट महिलाओं के लिए नवनिर्मित पिंक शौचालय का लोकार्पण किया। इसके बाद आंगनवाड़ी केंद्र ग्वालीरा के नवनिर्मित भवन का भी फीता काटकर लोकार्पण किया। महाप्रबंधक आईटीसी संदीप शर्मा व आईटीसी सीनियर कार्यक्रम अधिकारी पामीश कुमार ने नगरायुक्त का बुके भेंट कर स्वागत किया। पामीश ने नगरायुक्त को आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। नगरायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय में बाल संसद के नन्हें पदाधिकारियों से भी वार्ता की और उनके दायित्व के बारे में जाना। उन्होंने बाल पदाधिकारियों से जाना कि स्कूल की सफाई में उनकी क्या भूमिका रहती है। नगरायुक्त संजय चौहान ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को शिक्षित ही नहीं करती उसे संस्कारवान और योग्...