कोरोना की जंग में निगरानी समितियों की जिम्मदारी और ज्यादा -निगम अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के आदेशों से भी समितियों को अवगत कराया
सहारनपुर। नगर निगम के अधिकारियों ने शुक्रवार को वार्ड 27, वार्ड 29, वार्ड 31, वार्ड 41 में निगरानी समितियों की बैठक कर मुख्यमंत्री द्वारा गत दिवस दिए गए निर्देशों से अवगत कराते हुए बताया कि कोरोना की जंग में निगरानी समितियों की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गयी है। समितियों को गलब्ज़, मास्क, सैनेटाइजर के अलावा मेडिकल किट भी वितरित की गयी।
नगरायुक्त के निर्देश पर प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी ने वार्ड 27 मंे पार्षद कार्तिक चैहान, वार्ड 29 में पार्षद अशोक राजपूत, वार्ड 31 में सलीम अहमद वार्ड 41 में रमण चैधरी की अध्यक्षता में हुयी निगरानी समितियों की बैठक में समिति सदस्यों को गलब्ज़, मास्क, सैनेटाइजर और मेडिकल किट वितरित की। बैठक में सुपरवाइजर प्रमोद कुमार, रोनी कुमार व तौसीफ, सिविल डिफेंस के पवन अग्रवाल, टीसी विवेक जैन, आशा कार्यकत्री निशाम देवी, करिश्मा खां, रेनू सैनी, मधु, सविता देवी व प्रियंका, आंगनवाडी कार्यकत्री पूनम धीमान, रुबी, नीरज,सीमा खेड़ा आदि शामिल रही।
सभी पार्षदों ने बताया कि उनके क्षेत्र में डोर टू डोर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और जो भरी लक्षणयुक्त लोग मिल रहे है उन्हें मेडिकल किट वितरित की जा रही है। सभी पार्षदों ने निगम की सफाई, सैनेटाइजेशन आदि व्यवस्था पर संतोष जताया। कर्नल नेगी ने सभी निगरानी समितियों को बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने नये निर्देश में सफाई के साथ साथ निगरानी समितियों को और अधिक जागरुक रहने को कहा है।
Comments
Post a Comment