सहारनपुर। पिछले तीन दिनों से उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे लोगों को उस
समय राहत मिली जब बीती रात आसमान पर काले बादलों ने अपना कब्जा जमाना
शुरू किया और आकाशीय बिजली भी रूक-रूककर अपनी चमक दिखाती रही। देर रात
बरसात होने का अंदेशा गहराने लगा। यह अंदेशा उस समय सत्य साबित हुआ जब
ठण्डी हवाओं के झोकों के बीच रिमझिम बरसात शुरू हुई और मौसम खुशनुमा हो
गया। पूरे दिन यही दौर चलता रहा। आसमान पर काले बादल मंडराते रहे और
झिमिर-झिमिर बरसात का लोग आनंद उठाते रहे। सूर्य देवता इस दौरान नदारद
रहे। पिछले तीन दिनों से बरसात होने का बेताबी से इंतजार था क्योंकि उमस
भरी गर्मी और बहता पसीना असहनीय होता जा रहा था। रिमझिम बरसात से बचने को
कुछ लोगों ने भले ही छाते या बरसाती का इस्तेमाल किया हो लेकिन अधिकतर
लोग इस बरसात का लुत्फ उठाते देखे गये। पूरे दिन भले ही बरसात की झडी लग
रही हो लेकिन इस खुशनुमा मौसम के बीच ईद की खरीददारी भी जमकर हुई मुख्य
बाजार भी पूरी तरह गुलजार रहे।
Comments
Post a Comment