सहारनपुर, (सू0वि0)।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि आज दिल्ली से भेजे जा रहे अन्न का एक-एक दाना लाभार्थी को मिल रहा है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” में लाभार्थियों को जिस प्रकार से लाभान्वित किया जा रहा है वह उत्तर प्रदेश को एक नई पहचान और मजबूती देगा। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी भी है और कर्मयोगी भी। अगस्त का महीना भारत के इतिहास में नयी-नयी उपलब्धियों का महीना है। उन्होने कहा कि नया भारत पद नहीं पदक जीतकर दुनिया में छा रहा है। उन्होने कहा कि भारत की समृद्धि का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है।प्रधानमंत्री जी आज “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ लाभार्थियों को अन्न वितरण के दौरान लाभार्थियों से सीधे संवाद करने के बाद सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि प्रत्येक लाभार्थी के शब्दों में जो सच्चाई है उससे मेरा आत्मविश्वास ओर बढ गया है। उन्होने कहा कि आज पूरा देश मानवता पर आए सबसे बडे संकट से बाहर निकलने के लिए एकजुट है। उन्होने कहा कि देश की 130 करोड़ जनता देश के विकास को रूकने नहीं देगी। उन्होने कहा कि जुलाई माह में रिकार्ड जीएसटी संग्रह तथा रिकार्ड निर्यात भारत ने किया है। कृषि निर्यात में दशकों बाद दुनिया के टाॅप 10 देशों में भारत शामिल हुआ है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश व उत्तर प्रदेश के नागरिक देश के सामथ्र्य को बढाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खडे है। उत्तर प्रदेश हर साल नये रिकार्ड स्थापित कर रहा है। उत्तर प्रदेश हाई वे, एक्सप्रेस वे, डेडिकेटिड फ्रंट कोरिडोर, डिफेन्स कोरिडोर आदि का जीता जागता उदाहरण है। कोरोना काल में खेती व इससे जुडे कार्यों को रूकने नहीं दिया गया और इसी का परिणाम है कि किसानों ने रिकार्ड उत्पादन किया तथा सरकार ने रिकार्ड खरीद की।
श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 17 लाख से अधिक परिवारों को अपने पक्के घर स्वीकृत हो चुके है। लाखों लोगों को व्यक्तिगत शौचालय की सुविधा दी गयी है। लगभग 1.5 करोड़ गरीब परिवारों को उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन दिये गये। इसी के साथ बिजली कनेक्शन तथा पाईप पेयजल योजना से भी लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। पीएम स्वनिधि योजना में उत्तर प्रदेश के 10 लाख पात्रों ने योजना का लाभ लिया। उन्होने कहा कि सरकार ने पारदर्शी योजनाएं बनाई है। कहीं भी किसी तरह का भाई-भतीजावाद नहीं चलाया, न ही वोट बैंक को ऊपर रखा, जो भी गरीब है, उसे अधिकार देने का काम सरकार ने किया है।
प्रधानमंत्री जी ने लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद में जनपद सहारनपुर की ग्राम पहांसु की श्रीमती कमलेश पत्नी श्री सतीश से वार्ता करते हुए कहा कि-
‘‘प्रधानमंत्री जी -क्या आपको योजना का लाभ मिल रहा है ?
श्रीमती कमलेश - जी प्रधानमंत्री जी,
प्रधानमंत्री जी - कितने समय से मिल रहा है।
श्रीमती कमलेश - 02 महीने से,
प्रधानमंत्री जी - पहले वाला भी मिलता था। अभी दिवाली तक मिलेगा।
श्रीमती कमलेश - जी प्रधानमंत्री जी।
प्रधानमंत्री जी - अच्छा आपको सरकार की और कौन-कौन सी योजनाओं का लाभ मिला है ?
श्रीमती कमलेश - आवास, शौचालय, निःशुल्क राशन आदि सभी योजनाओं का लाभ मिला है।
प्रधानमंत्री जी- पहले कहां रहते थे ?
श्रीमती कमलेश - पहले कच्चे मकान में रहते थे।
प्रधानमंत्री जी- अच्छा, अब पक्का मकान मिल गया है, फिर तो मेहमान भी बहुत आते होंगे घर पर ?
श्रीमती कमलेश - जी मेहमान भी आते है और अब अच्छी तरह से रहते हैं।
प्रधानमंत्री जी- अच्छा ये घर आप जैसा बनाना चाहते थे ऐसा बनाया है या किसी सरकारी आदमी ने आपको जैसा कहा वैसा बनाया है ?
श्रीमती कमलेश - जी हमने अपने दिमाग से बनाया है, जो पैसा मिला था उसमें थोडा ओर मिलाकर अपनी मर्जी से बनाया है।
प्रधानमंत्री जी- तो आपको जैसा घर चाहिए था वैसा बन गया ?
श्रीमती कमलेश जी- जी जैसा हमें चाहिए था हमने वैसा ही बनाया है।
प्रधानमंत्री जी- बच्चे बडे़ हो जाएंगे तो उनको भी सुविधा हो जायेगी घर में
श्रीमती कमलेश जी - जी प्रधानमंत्री जी बच्चे बडे हो रहे है और सारी सुविधाएं मिल रही है।
प्रधानमंत्री जी- कमलेश जी आप घरेलू काम करती है तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आप जैसी सभी माताओं और बहनों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत मासिक पेंशन की योजना चल रही है। आप और आप जैसी सभी बहनें, सभी संगी साथी इस योजना से जुड सकते है। ये 60 वर्ष की आयु के बाद आपको बहुत बडा संबल देगी। कमलेश जी हमारी कोशित तो यही है कि हमारे नागरिकों को योजनाओं का लाभ लेने में कोई दिक्कत न आए। किसी के आगे हमें विनती न करनी पडे, हाथ फैलाना न पडे। जो उनका हक है, उन्हे बिना किसी परेशानी के इन सारी योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके लिए योगी जी की सरकार और दिल्ली में हमारी सरकार दोनों व्यापक काम रहे है। तो आप लोगों का आर्शीवाद बना रहे, मेरी आपको बहुत शुभकामनाएं।
श्रीमती कमलेश ने प्रधानमंत्री जी से सीधे बात कर अपने को गौरवान्वित महसूस करते हुए कहा कि आज का दिन मेरे जीवन का सबसे बड़ा दिन है।
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में 80 हजार से अधिक सरकारी दुकानों के माध्यम से 15 करोड़ लाभार्थियों को राशन वितरण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि राशन को सुरक्षित रखने के लिए सरकार वाटर पू्रफ बैग वितरित कर रही है। उन्होने कहा कि यह राशन वितरण नवम्बर माह तक चलेगा। उन्होने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में यह अभियान जीवन व जीविका को बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। उन्होने कहा कि राशन वितरण अभियान के तहत अन्त्योदय व पात्र गृहस्थियों के साथ-साथ अन्य जरूरतमंदों को भी खाद्यान्न मिला है। टैªस, टैस्ट, ट्रीट और टीका अभियान में प्रदेश ने अग्रणी भूमिका निभाई है। उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक टैस्ट करने वाला प्रदेश है। प्रदेश में 06 करोड़ 67 लाख से अधिक लोगों का टैस्ट किया गया तथा कोविड पोजीटिव पाए जाने पर उपचार व राहत देने का कार्य किया गया। उन्होने कहा कि प्रदेश में 05 करोड़ 21 लाख से अधिक लोगों का सुरक्षित टीकाकरण किया जा चुका है। यह देश व दुनिया का सबसे बडा अभियान है।
इस अवसर पर आयुष मंत्री डाॅक्टर धर्म सिंह सैनी, विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेन्द निम, प्रमुख सचिव सहकारिता एवं जनपद के नोडल अधिकारी श्री बी0एल0मीणा, जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 एस0चन्नप्पा, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री विनोद कुमार, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट सुश्री प्रणता ऐश्वर्या, सहायक निदेशक श्री अवधेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी श्री मनीष कुमार सिंह तथा संबंधित अधिकारी और बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।
------------------------------
Comments
Post a Comment