प्रभु जी की रसोई में मण्डलायुक्त ने अपने हाथों से भोजन कराया आजादी के अमृत महोत्सव पर वीर शहीदों को किया नमन
सहारनपुर, आजादी का अमृत महोत्सव, चैरा चोरी महोत्सव और काकोरी ट्रेन एक्शन वर्षगांठ के अवसर पर जिला प्रशासन, नगर निगम और स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से प्रभु जी की रसोई में गरीब और असहाय लोगों को दोपहर का भोजन कराया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम. ने अपने हाथों से लोगों को भोजन कराया और स्वयं भी भोजन किया।
श्री लोकेश एम. ने आज प्रभु जी की रसोई का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रभुजी की रसोई का संचालन किया जा रहा है जो एक पुनीत कार्य है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में सभी को अपने सामथ्र्य के अनुसार सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खाना बनाने में पूरी तरह सफाई का ध्यान रखा जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई के द्वारा हम कई बीमारियों से बचा सकते है। कोई भी इच्छुक व्यक्ति या संस्था अपने परिवार के किसी सदस्य के जन्म दिन, विवाह, वर्षगांठ, राष्ट्रीय उत्सव, महापुरुषों या पूर्वजों की पुण्य तिथि आदि पर प्रभु जी की रसोई का इस्तेमाल कर गरीब और असहायों को भोजन करा सकते हैं। इसके अलावा अपनी श्रद्धा के अनुसार खाद्य सामग्री जैसे चावल, आटा, दाल, सब्जियां या मसालें, घी, तेल आदि दान कर सकते हैं। मण्डलायुक्त ने इच्छुक लोगों से आगे आकर इस नेक कार्य में हिस्सेदारी निभाने की अपील की है।
मण्डलायुक्त ने कहा कि आज हम आजादी के वीर शहीदों को नमन कर रहे है। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर सभी ज्ञात और अज्ञात शहीदों को हम नमन करते है। इस पुनीत अवसर पर लोगों को भोजन कराया जाना भी एक महान कार्य है।
इस अवसर पर समाज सेवी शीतल टंडन भी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment