जनसुनवाई में लोगों की शिकायतें सुनती नगरायुक्त गजल भारद्वाज वार्ड 12 के पार्षद यशपाल पुण्डीर ने शारदानगर में लगाये गए पम्प को लेकर शिकायत की
सहारनपुर। नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने आज जन सुनवाई के दौरान शहर के सभी नालों की सफाई का सर्वे कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में मंगलवार को केवल 12 शिकायतें आयी, जिनमें से सात शिकायतों का तत्काल निस्तारण कर दिया गया। शेष के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सफाई, नाला व सड़क निर्माण तथा अतिक्रमण सम्बंधी शिकायतें अधिक रही। जलकल, प्रकाश, हाउस टैक्स से सम्बंधित कोई शिकायत नहीं आयी। नगर निगम कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान कलसिया रोड निवासी सखावत अली खां व क्षेत्रीय लोगों ने शिकायत की थी कि कलसिया रोड पर जलभराव की समस्या रहती है और नालों की भी सफाई नहीं हुई है। नगरायुक्त ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को स्थलीय निरीक्षण कर नालों की सफाई कराने तथा शहर के सभी नालों की सफाई का सर्वे कराकर रिर्पोट देने के निर्देश अपर नगरायुक्त राजेश यादव को दिए। वार्ड संख्या 67 के मदीना कॉलोनी निवासी सैय्यद आसिफ ने 62 फुटा रोड पर बनाये गए कूड़ाघर को हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया, उनका कहना था कि इससे वहां गंदगी व्याप्त रहेगी। नगरायुक्त ने शिकायतकर्ताओं को ...