Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2022

जनसुनवाई में लोगों की शिकायतें सुनती नगरायुक्त गजल भारद्वाज वार्ड 12 के पार्षद यशपाल पुण्डीर ने शारदानगर में लगाये गए पम्प को लेकर शिकायत की

  सहारनपुर। नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने आज जन सुनवाई के दौरान शहर के सभी नालों की सफाई का सर्वे कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में मंगलवार को केवल 12 शिकायतें आयी, जिनमें से सात शिकायतों का तत्काल निस्तारण कर दिया गया। शेष के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सफाई, नाला व सड़क निर्माण तथा अतिक्रमण सम्बंधी शिकायतें अधिक रही। जलकल, प्रकाश, हाउस टैक्स से सम्बंधित कोई शिकायत नहीं आयी। नगर निगम कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान कलसिया रोड निवासी सखावत अली खां व क्षेत्रीय लोगों ने शिकायत की थी कि कलसिया रोड पर जलभराव की समस्या रहती है और नालों की भी सफाई नहीं हुई है। नगरायुक्त ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को स्थलीय निरीक्षण कर नालों की सफाई कराने तथा शहर के सभी नालों की सफाई का सर्वे कराकर रिर्पोट देने के निर्देश अपर नगरायुक्त राजेश यादव को दिए। वार्ड संख्या 67 के मदीना कॉलोनी निवासी सैय्यद आसिफ ने 62 फुटा रोड पर बनाये गए कूड़ाघर को हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया, उनका कहना था कि इससे वहां गंदगी व्याप्त रहेगी। नगरायुक्त ने शिकायतकर्ताओं को ...

उमंग मोबाइल एप के माध्यम से जन सामान्य को आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र हो सकेंगे प्राप्त

  सहारनपुर,   माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जन सामान्य को बिना किसी समस्या के राजस्व सुविधाओं को आसानी से उपलब्ध करवाने के आदेशों के क्रम में जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी ने बताया कि उमंग मोबाइल एप के माध्यम से आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र आम जनमानस को उपलब्ध हो सकेगा। इस संदर्भ में उन्होने अवगत कराया कि ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल/ई-साथी के माध्यम से स्थापित समस्त जन सेवा केन्द्रों द्वारा इस प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाती है। अब इसके साथ-साथ इस एप के माध्यम से भी यह सुविधा मिल सकेगी।  इसके तहत आम जनमानस द्वारा पेमेंट गेटवे का उपयोग करते हुए बिना जनसेवा केन्द्र जाए आवेदन की दशा में प्रत्येक शासकीय सेवा के लिए 15 रूपये यूजर चार्जज के रूप मंे लिया जायेगा।  अवगत कराना है कि इस एप का विकास नेशनल ई-गवर्नेन्स डिवीजन, इलेक्ट्रानिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया है। इस मोबाइल एप द्वारा नागरिक विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है। उमंग एप का मुख्य उद्...

विधानसभा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर किए जायेंग एकत्र 07 अगस्त एवं 21 अगस्त रविवार को होगा विशेष कैम्प का आयोजन

सहारनपुर, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने की कार्यवाही 01 अगस्त 2022 से प्रारम्भ की जायेगी। 01 अगस्त से बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा घर-घर भ्रमण कर मतदाताओं से फार्म-6बी प्राप्त कर गरूडा एप या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्रयोग किए जा रहे ईआरओ नेट पर फार्म-6बी की प्राप्ति से 07 दिवसांे के अन्दर डिजीटाइज्ड किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 अर्चना द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि 01 अगस्त से प्रारम्भ हो रहे मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान 07 अगस्त एवं 21 अगस्त रविवार को विशेष कैम्प का आयोजन प्रत्येक मतदेय स्थलों पर आयोजित किया जायेगा। उक्त दोनों विशेष कैम्प के आयोजन में समस्त बीएलओ अपने मतदेय स्थल पर उपस्थित रहकर मतदाताओं से फार्म 6बी भरवायेंगे। इसके अतिरिक्त नाम बढाने हेतु नवीनतम फार्म-6, अपमार्जन हेतु फार्म-7 एवं नाम संशोधन व डुप्लीकेट पहचान पत्र बनवाने हेतु फार्म-8 भरवाये जाने का कार्य भी किया जायेगा। 01 अगस...

प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त कर जुर्माना करते नगर निगम अधिकारी - नगरायुक्त के निर्देश पर सोमवार को भी जारी रहा पॉलिथीन के खिलाफ अभियान

सहारनपुर। नगर निगम ने सोमवार को भी प्रतिबंधित पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान जारी रखते हुए करीब बीस दुकानों पर छापे मारे। चार दुकानों से प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद कर 4500 रुपये का जुर्माना लगाया। अन्य दुकानदारों को भी चेतावनी दी गयी। नगरायुक्त गजल भारद्वाज के निर्देश पर प्रवर्तन दल ने सोमवार को प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ शहर के कई क्षेत्रों में अभियान चलाया। मानकमऊ, खलासी लाइन व गंगोह रोड पर करीब 20 दुकानों पर छापे मारे गए। चार दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद करते हुए चारों दुकानदारों पर 4500 रुपये जुर्माना लगाया गया और चेतावनी दी गयी कि यदि दोबारा पॉलिथीन पकड़ी गयी तो उन पर जुर्माना लगाने के साथ ही मुकदमा भी दर्ज कराया जायेगा। अन्य दुकानदारों को भी सचेत करते हुए प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल नेगी ने कहा कि यदि पॉलिथीन का प्रयोग बंद न किया गया तो इसके घातक परिणाम भुगतने पडे़गे। इसके अलावा मिशन कम्पाउंड में एक दुकानदार का अतिक्रमण भी प्रवर्तन दल द्वारा हटाया गया। मिशन कम्पाउंड के अनेक दुकानदारों ने एक दुकानदार द्वारा नाली पर अतिक्रमण करने की शिकायत अपर नगरायुक्त से की थी। प्रवर्तन दल व निगम क...

कोविड टीकाकरण के अन्तर्गत 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग को प्रीकॉशन डोज लगेगी निःशुल्क

सहारनपुर, कोविड टीकाकरण भारत सरकार एवं राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिये सरकार ने अमृत महोत्सव के रूप में कोविड की एहतियाती खुराक को बढावा देने के उद्देश्य से 15 जुलाई 2022 से 30 सितम्बर 2022 कुल 75 दिवस तक 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों को द्वितीय डोज के 06 माह अथवा 26 सप्ताह उपरान्त निःशुल्क प्रीकॉशन डोज प्रदान की जा रही है।  मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन जनपद में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। 75 दिवसीय इस अभियान के तहत प्रीकॉशन डोज निःशुल्क समस्त कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर प्रदान की जा रही है। जिन लाभार्थियों के द्वारा प्रथम व द्वितीय डोज कोविशील्ड अथवा कोवैक्सीन जिस वैक्सीन की हो, वह समान वैक्सीन ही प्रीकॉशन डोज के रूप में प्राप्त कर सकेंगे।  डॉ0 संजीव मांगलिक ने 18 वर्ष से अधिक सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि वह प्रीकॉशन डोज प्रत्येक दशा में लगवाकर स्वयं को प्रतिरक्षित करते हुये जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभायें। 

जामिया तिब्बिया देवबंद की ओर से कांडियों के लिए लगाया गया निशुल्क चिकित्सा कैंप राज्यमंत्री कुंवर ब्रिजेश सिंह ने किया फीता काटकर कैंप का उदघाटन

  देवबंद: जामिया तिब्बिया मेडिकल आयुष कालेज एंव अस्पताल की ओर से कांवड यात्रा करने वाले शिव भक्तों के लिए निशुल्क चिकित्सा मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। शुक्रवार को मंगलौर रोड पर शिविर का उदघाटन लोक निमार्ण विभाग के राज्यमंत्री व क्षेत्रिय विधायक कुंवर ब्रिजेश सिंह ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर उन्होनें जामिया तिब्बिया देवबंद के कार्यो की सराहना करते हुऐ कहा कि जामिया तिब्बिया देवबंद ने कोविड काल में भी अपनी अमूल्य चिकित्सा सेवांए देकर सराहनीय कार्य किया है। उन्होने शिव भक्तों के लिए लगाए गये इस शिविर के लिए जामिया तिब्बिया देवबंद और कालेज सचिव डा0 अनवर सईद सराहना की और कहा कि यह शिविर भाईचारें और सदभाव की बडी मिशाल है।उन्होने इस सेवा कार्य के लिए कालेज व अस्पताल के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी।जामिया तिब्बिया देवबन्द के सचिव डा0 अनवर सईद ने राज्यमंत्री व क्षेत्रिय विधायक कुंवर ब्रिजेश सिंह आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जामिया तिब्बिया देवबन्द द्वारा समय समय पर इस तरह के निशुल्क मैडिकल शिविरों का आयोजन किया जाता रहता है। इस कैम्प में शिवभक्तों की सेवार्थ के लिए अस्पताल जामिया तिब्बि...

मातृशक्ति ने शक्ति वन के माध्यम से जनपद को हरा-भरा करने के लिए किया पौधारोपण

सहारनपुर, वृक्षारोपण जनांदोलन 2022 के दूसरे दिन जनपद को दिये गये लक्ष्य 327900 के सापेक्ष शत-प्रतिशत पौधारोपण 327900 प्राप्त कर लिया गया। इस क्रम में शासन के निर्देशों के अनुपालन में आज के पौधारोपण की महत्वपूर्ण तथ्य शक्ति वन का स्थापित किया जाना था। इस शक्ति वन में महिलाओं के द्वारा पौधारोपण किया जाना था। इस क्रम में शाकुम्भरी रेंज के अन्तर्गत जसमौर बीट में 08 हेक्टेयर क्षेत्र में शक्ति वन की स्थापना की गयी। इस शक्ति वन में 8800 पौधों का रोपण किया गया। इसके अतिरिक्त हिण्डन नदी दूधली बुखारा के 05 हेक्टेयर भूमि पर सागौन, शीशम, अमरूद, नीम एवं आम के 8000 पौधे मातृशक्ति द्वारा लगाये गये। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत हिण्डन नदी दूधली बुखारा में मुख्य वन संरक्षक, पश्चिमी जोन मेरठ श्री एन.के.जानू, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी एवं प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग श्री ईश्वर चन्द्र सिंह के साथ ही विभिन्न ग्रामीण महिलाओं व महिला श्रमिकों द्वारा पौधारोपण किया गया। शाकुम्बरी रेजं के अन्तर्गत जसमौर बीट में प्रभागीय वनाधिकारी शिवालिक वन प्रभाग सुश्री श्वेता सैन, ग्राम प्रधान मीरगपुर प...

अवैध कब्जा हटाकर खाली करायी 50 लाख की जमीन करीब 400 गज जमीन पर चारदीवारी बनाकर किया गया था अवैध कब्जा

सहारनपुर। बेहट रोड स्थित हरदेव नगर, शाकुंभरी विहार में नगर निगम की भूमि पर किये गए अवैध कब्जे को निगम अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से ध्वस्त करते हुए खाली करा लिया। इसके अलावा पिंजौरा में भी जेसीबी की मदद से अतिक्रमण ध्वस्त किया गया। शाकुंभरी विहार में खाली करायी गयी करीब चार सौ वर्ग गज भूमि और पिंजौरा में अतिक्रमण ध्वस्त कर कब्जामुक्त करायी गयी जमीन का बाजार मूल्य करीब एक करोड़ रुपये आंका गया है। शाकुंभरी विहार में मंगलवार को मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने पौधारोपण करने के बाद आस पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के संज्ञान में आया कि पौधारोपण किये गए स्थान के निकट ही खसरा नंबर 463 में नगर निगम की करीब चार सौ वर्ग गज भूमि पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चारदीवारी बनाकर अवैध कब्जा कर रखा है। इस पर अधिकारियों ने निगम की भूमि से अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश प्रवर्तन दल को दिए थे। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी के नेतृत्व में निगम के राजस्व विभाग ने जेसीबी की मदद से उक्त चारदीवारी को ध्वस्त कर निगम की भूमि से अवैध कब्जा खाली करा लिया।  इस...

नयी सेवा 1533 की शुरुआत पर नगर विकास मंत्री से वर्चुअल संवाद करती नगरायुक्त गजल भारद्वाज शासन में पारदर्शिता के लिए टोल फ्री नंबर 1533 की शुरुआत

  सहारनपुर। नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने बुधवार को प्रदेश स्तर पर जन शिकायतों के निस्तारण के लिए एक और टोल फ्री नयी टेलीफोन सेवा 1533 जनता को समर्पित की। उन्होंने कहा कि सरकार नयी टेक्नॉलाजी के साथ एक मॉडर्न एडमिनिस्ट्रेशन जनता को देने का प्रयास कर रही है। इससे जनता के प्रति जवाबदेही के साथ पूरे शासन में पारदर्शिता और गतिशीलता आयेगी। यह सरकार की ऐतिहासिक और आधुनिक शुरुआत है। नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने बुधवार दोपहर इमरजेंसी सेवाओं की तरह ही जन शिकायतों  के लिए एक नयी टोल फ्री टेलीफोन सेवा 1533 जनता को समर्पित करते हुए बताया कि 1533 पर जिस स्थान से भी कॉल की जायेगी, उसी स्थान के निगम या नगरपालिका स्थित कंट्रोल रुम में यह कॉल  पहुंचेगी और यदि वहां कॉल नहीं उठायी जायेगी तो लखनऊ निदेशालय में बने कंट्रोल रुम में  यह शिकायत रिसीव की जायेगी, और फिर सम्बंधित निगम या नगरपालिका से पूछा जायेगा कि वहां कॉल क्यों नहीं ली गयी है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं इस सेवा की मॉनेटरिंग करेंगे। उन्होंने बताया कि अभी इस सेवा की शुरुआत सुबह पांच बजे से रात नौ बजे तक रखी गयी है। उन्होंने सभ...