विधानसभा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर किए जायेंग एकत्र 07 अगस्त एवं 21 अगस्त रविवार को होगा विशेष कैम्प का आयोजन
सहारनपुर, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने की कार्यवाही 01 अगस्त 2022 से प्रारम्भ की जायेगी। 01 अगस्त से बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा घर-घर भ्रमण कर मतदाताओं से फार्म-6बी प्राप्त कर गरूडा एप या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्रयोग किए जा रहे ईआरओ नेट पर फार्म-6बी की प्राप्ति से 07 दिवसांे के अन्दर डिजीटाइज्ड किया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 अर्चना द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि 01 अगस्त से प्रारम्भ हो रहे मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान 07 अगस्त एवं 21 अगस्त रविवार को विशेष कैम्प का आयोजन प्रत्येक मतदेय स्थलों पर आयोजित किया जायेगा। उक्त दोनों विशेष कैम्प के आयोजन में समस्त बीएलओ अपने मतदेय स्थल पर उपस्थित रहकर मतदाताओं से फार्म 6बी भरवायेंगे। इसके अतिरिक्त नाम बढाने हेतु नवीनतम फार्म-6, अपमार्जन हेतु फार्म-7 एवं नाम संशोधन व डुप्लीकेट पहचान पत्र बनवाने हेतु फार्म-8 भरवाये जाने का कार्य भी किया जायेगा।
01 अगस्त को निवार्चक नामावली में शामिल मतदाताओं से आधार नम्बर एकत्र किए जाने संबंधी कार्यक्रम का जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद स्तर पर तथा तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी द्वारा शुभारम्भ किया जायेगा।
डॉ0 अर्चना द्विवेदी ने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि विधानसभा निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित व शु़द्ध बनाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के इस महत्वपूर्ण कार्य मंे अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।
Comments
Post a Comment