सहारनपुर, कोविड टीकाकरण भारत सरकार एवं राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिये सरकार ने अमृत महोत्सव के रूप में कोविड की एहतियाती खुराक को बढावा देने के उद्देश्य से 15 जुलाई 2022 से 30 सितम्बर 2022 कुल 75 दिवस तक 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों को द्वितीय डोज के 06 माह अथवा 26 सप्ताह उपरान्त निःशुल्क प्रीकॉशन डोज प्रदान की जा रही है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन जनपद में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। 75 दिवसीय इस अभियान के तहत प्रीकॉशन डोज निःशुल्क समस्त कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर प्रदान की जा रही है। जिन लाभार्थियों के द्वारा प्रथम व द्वितीय डोज कोविशील्ड अथवा कोवैक्सीन जिस वैक्सीन की हो, वह समान वैक्सीन ही प्रीकॉशन डोज के रूप में प्राप्त कर सकेंगे।
डॉ0 संजीव मांगलिक ने 18 वर्ष से अधिक सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि वह प्रीकॉशन डोज प्रत्येक दशा में लगवाकर स्वयं को प्रतिरक्षित करते हुये जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभायें।
Comments
Post a Comment